ETV Bharat / entertainment

दिबाकर बनर्जी ने 1-2 नहीं 'लव सेक्स और धोखा-2' के लिए इतने हजार कलाकारों का लिया था ऑडिशन

author img

By IANS

Published : Mar 4, 2024, 9:56 PM IST

Dibakar Banerjee auditioned 6000 actors : 'लव सेक्स और धोखा-2' के निर्माता दिबाकर बनर्जी ने खुलासा कर बताया है कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए हजारों कलाकारों का ऑडिशन लिया था.

Dibakar Banerjee
Dibakar Banerjee

मुंबई: फिल्म निर्माता दिबाकर बनर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. इस बीच फिल्म निर्माता ने एक्टर्स के ऑडिशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बनर्जी ने बताया कि उन्होंने साल 2010 की हिट 'लव सेक्स और धोखा' के अपकमिंग सीक्वल में कई रोल के लिए 6,000 से अधिक एक्टर्स का ऑडिशन लिया था. दिबाकर ने बेस्ट एक्टर को चुनने के लिए एक अलग आईडिया भी अप्लाई किया था.

जानकारी के अनुसार प्रतिभा को चुनने के लिए दिबाकर बनर्जी ने एक बहुत ही स्पेशल तरीके को अपनाया था, जो न केवल भूमिका को सही ठहरा सकती है बल्कि कहानी में सबसे शानदार तरीके से परफॉर्म भी करने को तैयार है. इस विषय में जानकारी देते हुए एक सूत्र ने बताया कि दिबाकर बनर्जी ने भूमिका के लिए सबसे बेस्ट एक्टर को खोजने के लिए लगभग 6,000 अभिनेताओं का ऑडिशन लिए थे. ऑडिशन से पहले भी वह इस बात को लेकर बहुत खास थे कि वह किस तरह के किरदार लिख रहे हैं और उन्होंने किस गहरे रिसर्च पर काम किया है. इस दौरान दिबाकर ने एकता कपूर के साथ कुछ दिनों तक लगभग 10 से 12 घंटों तक पूरे भारत के विभिन्न तरह के यूट्यूबर्स की बहुत सारी तस्वीरों और वीडियोज को खंगाला.

'लव सेक्स और धोखा' का सीक्वल उनकी पहली दो फिल्मों 'खोसला का घोसला' और 'ओए लकी' के बाद दिबाकर की तीसरी निर्देशित फिल्म है! दोनों ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं. बालाजी टेलीफिल्म्स और कल्ट मूवीज के प्रभाग, बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत, 'लव सेक्स और धोखा 2' एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है. फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: 'लव सेक्स और धोखा-2' का मोशन पोस्टर आउट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.