ETV Bharat / entertainment

'देवरा पार्ट 1' का दूसरा गाना 'धीरे-धीरे' रिलीज, जूनियर NTR संग दिखी जाह्नवी कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री - Dheere Dheere Second Single

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 5, 2024, 5:10 PM IST

Dheere Dheere Second Single : जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा पार्ट 1 का दूसरा गाना धीरे-धीरे आज कितने बजे रिलीज हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

हैदराबाद : जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'देवरा पार्ट 1' का दूसरा गाना धीरे-धीरे (हिंदी) आज 5 अगस्त को रिलीज हो गया है. सॉन्ग धीरे-धीरे में जाह्नवी कपूर और जूनियर एटीआर के बीच खूबसूरत, लविंग और रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वहीं, गाने में जाह्नवी कपूर बोल्ड लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं. यह पहली बार है जब जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर किसी फिल्म में साथ में काम कर रहे हैं.

सॉन्ग धीरे-धीरे के बारे में

देवरा पार्ट 1 के दूसरे गाने धीरे-धीरे पांच भाषाओं (तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज हुआ है. हिंदी में इसे शानदार सिंगर शिल्पा राव ने गाया है. इससे पहले वह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' का सॉन्ग 'बेशरम रंग' गा चुकी हैं. वहीं, इस गाने को बोल कौसर मुनीर के हैं. धीरे-धीरे को साउथ सिनेमा के नौजवान संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. वहीं, अपनी कोरियोग्राफी से इंडियन सिनेमा पर राज कर रहे है बोस्को मार्टिस ने इसे कोरियोग्राफ किया है. बोस्को मार्टिस इन दिनों सॉन्ग तौबा-तौबा से चर्चा में हैं, जिसमें विक्की कौशल के स्टेप्स सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं.

कब रिलीज होगी देवरा पार्ट 1?

कोराताला सिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'देवरा पार्ट 1' में सैफ अली खान बतौर विलेन नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के दूसरे पार्ट में बॉबी देओल को विलेन के रोल में देखआ जाएगा. फिल्म 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : जाह्नवी कपूर संग 'उलझ' के प्रमोशन से गुलशन देवैया को रखा गया दूर?, एक्टर का आया रिएक्शन - Gulshan Devaiah


हैदराबाद : जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'देवरा पार्ट 1' का दूसरा गाना धीरे-धीरे (हिंदी) आज 5 अगस्त को रिलीज हो गया है. सॉन्ग धीरे-धीरे में जाह्नवी कपूर और जूनियर एटीआर के बीच खूबसूरत, लविंग और रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वहीं, गाने में जाह्नवी कपूर बोल्ड लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं. यह पहली बार है जब जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर किसी फिल्म में साथ में काम कर रहे हैं.

सॉन्ग धीरे-धीरे के बारे में

देवरा पार्ट 1 के दूसरे गाने धीरे-धीरे पांच भाषाओं (तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज हुआ है. हिंदी में इसे शानदार सिंगर शिल्पा राव ने गाया है. इससे पहले वह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' का सॉन्ग 'बेशरम रंग' गा चुकी हैं. वहीं, इस गाने को बोल कौसर मुनीर के हैं. धीरे-धीरे को साउथ सिनेमा के नौजवान संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. वहीं, अपनी कोरियोग्राफी से इंडियन सिनेमा पर राज कर रहे है बोस्को मार्टिस ने इसे कोरियोग्राफ किया है. बोस्को मार्टिस इन दिनों सॉन्ग तौबा-तौबा से चर्चा में हैं, जिसमें विक्की कौशल के स्टेप्स सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं.

कब रिलीज होगी देवरा पार्ट 1?

कोराताला सिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'देवरा पार्ट 1' में सैफ अली खान बतौर विलेन नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के दूसरे पार्ट में बॉबी देओल को विलेन के रोल में देखआ जाएगा. फिल्म 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : जाह्नवी कपूर संग 'उलझ' के प्रमोशन से गुलशन देवैया को रखा गया दूर?, एक्टर का आया रिएक्शन - Gulshan Devaiah


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.