ETV Bharat / entertainment

ईशा का घर टूटने से सदमे में धर्मेंद्र, बेटी के तलाक के फैसले को सपोर्ट कर रहीं हेमा माालिनी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 17, 2024, 10:16 AM IST

Dharmendra : बेटी ईशा देओल के तलाक होने से धर्मेंद्र को बड़ा झटका लगा है और वहीं दूसरी तरफ हेमा मालिनी अपनी बेटी का साथ दे रही हैं.

ईशा
ईशा

मुंबई : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बेटी ईशा देओल के तलाक से बड़ा सदमा लगा है. ईशा ने हाल ही में भरत तख्तानी से अपनी 11 साल पुरानी शादी को तोड़ तलाक ले लिया है. एक तरफ धर्मेंद्र बेटी के घर टूटने से बेहद दुखी हैं तो वहीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को अपनी बेटी का फैसला सही लगता है. हाल ही में ईशा और भरत सोशल मीडिया पर आकर आम सहमति और संयुक्त रूप से अपने तलाक का एलान किया है. अब बेटी के घर बैठने से धर्मेंद्र का मन अंदर से टूट गया है.

धर्मेंद्र को लगा सदमा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देओल फैमिली के एक करीबी ने बताया है कि धर्मेंद्र अपनी बेटी ईशा के तलाक से सदमे में हैं और वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी का घर टूटे. वहीं, इस करीबी ने बताया है कि धर्मेंद्र ने बेटी ईशा को उनके इस फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए खूब समझाया है. वहीं, धर्मेंद्र अपनी बेटी के तलाक को पचा नहीं पा रहे हैं और उनकी रातों की नींद खराब हो चुकी है. कहा जा रहा है कि धर्मेंद्र ने अपने पूर्व दामाद भरत को भी खूब समझाया है, लेकिन दोनों में से कोई भी नहीं माना है.

हेमान मालिनी को नहीं कोई दिक्कत

एक तरफ धर्मेंद्र अपनी बेटी के तलाक से पूरी तरह टूटे हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर वेटरन एक्टर की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी अपनी बेटी के तलाक के पक्ष में हैं. इस मामले में वह अपनी बेटी को फुल सपोर्ट दे रही हैं.

ये भी पढ़ें : शादी के 12 साल बाद अलग हुए ईशा देओल और भरत तख्तानी!, जानें पूरी डिटेल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.