ETV Bharat / entertainment

धर्मेंद्र की नातिन की उदयपुर में शाही शादी, मेहंदी सेरेमनी से शुरू हुए फंक्शन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2024, 3:43 PM IST

उदयपुर में बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेन्द्र की नातिन निकिता चौधरी की शादी उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में होने जा रही है, जिसके फंक्शन आज से शुरू हो गए.

धर्मेंद्र की नातिन की उदयपुर में शाही शादी
धर्मेंद्र की नातिन की उदयपुर में शाही शादी

उदयपुर. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में इस साल की दूसरी रॉयल वेडिंग होने जा रही है. बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेन्द्र की नातिन निकिता चौधरी की शादी उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में हो रही है. रॉयल वेडिंग को लेकर धर्मेंद्र और उनका पूरा परिवार उदयपुर पहुंच चुका है. उदयपुर की खूबसूरत अरावली की पहाड़ियों से घिरे ताज अरावली रिसॉर्ट में इस शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं.

दुल्हन के हाथों में आज लगेगी मेहंदी : शादी को लेकर धर्मेन्द्र, बेटे सन्नी देओल, बॉबी देओल समेत परिवार के सभी लोग उदयपुर पहुंच चुके हैं. जानकारी के अनुसार आज शादी के फंक्शन शुरू होंगे. इस शादी के लिए उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट के 176 कमरे बुक करवाए गए हैं. शादी में करीब 250 से 300 मेहमान शामिल हो सकते हैं. आज मेहंदी सेरेमनी का आयोजन होगा. रॉयल वेडिंग के फंक्शन 29, 30 व 31 जनवरी को होने हैं. अमेरिका में रहने वाली पेशे से डेंटिस्ट निकिता चौधरी धर्मेन्द्र की बेटी अजीता देओल की पुत्री हैं.

इसे बी पढ़ें-एक और रॉयल वेडिंग : उदयपुर में अभिनेता सनी देओल की भांजी की शादी

मेहमानों के लिए विशेष व्यंजन : आज मेहंदी सेरेमनी का कार्यक्रम होगा, जबकि कल हल्दी और संगीत सेरेमनी होगी, वहीं 31 जनवरी को शादी और रिसेप्शन रखा गया है. इस शाही शादी में दुल्हन के मामा संगीत सेरेमनी में स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे. शादी में आने वाले मेहमानों के लिए विशेष तौर पर पंजाबी व्यंजनों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही राजस्थानी व्यंजनों में दाल बाटी चूरमा, सर्दी को देखते हुए सरसों की साग और मक्की की रोटी मेहमानों को परोसे जाएंगे.

बॉलीवुड स्टार सन्नी देओल अपनी भांजी की इस रॉयल वेडिंग की तैयारियों को देखने के लिए 18 जनवरी को उदयपुर आए थे. जानकारी के अनुसार यह विवाह समारोह पंजाबी रीति-रिवाज से होना है. शादी समारोह में 250 से 300 मेहमान आएंगे, जिसमें विदेशी मेहमान भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.