ETV Bharat / entertainment

WATCH: पद्म विभूषण लेकर बेटे राम चरण संग घर के लिए रवाना चिरंजीवी, दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए मेगास्टार - PADMA VIBHUSHAN CHIRANJEEVI

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 4:16 PM IST

Padma Vibhushan Chiranjeevi: पद्म विभूषण प्राप्तकर्ता-साउथ मेगास्टार चिरंजीवी को दिल्ली एयरपोर्ट पर राम चरण के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान मेगास्टार के साथ उनके परिवार को भी देखा गया है. देखें वीडियो...

Chiranjeevi -  Ram Charan
चिरंजीवी- राम चरण (IANS-@alwaysramcharan Instagram)

दिल्ली: साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी को बीते गुरुवार को दिल्ली में राजभवन में राष्ट्रपतिद्रौपदी मुर्मू पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. इस बड़े सम्मान के लिए एक्टर को हर तरफ से बधाइयां और शुभकामनाए मिल रही हैं. अब मेगास्टार दिल्ली से अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर राम चरण के साथ स्पॉट किया गया. मेगास्टार का एयरपोर्ट पर फूलों के गुलदस्ते के साथ स्वागत किया गया था.

सोशल मीडिया पर चिरंजीवी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में ब्लू शर्ट-ग्रे पैंट में मेगास्टार काफी हैंडसम लग रहे थें. उन्होंने व्हाइट शूज और ब्लैक सनग्लासेस से अपने लुक को पूरा किया था. उनके पीछे एक्टर के बेटे राम चरण को भी देखा जा सकता है. ऑल ब्लैक लुक में आरआरआर स्टार डैसिंग लग रहे थे.

एयरपोर्ट से मेगास्टार के परिवार की भी झलक सामने आई है. पत्नी सुरेखा कोनिडाला और बहू उपासना को एयरपोर्ट पर ट्रेडिशनल लुक मे देखा गया. मेगास्टार को पद्म विभूषण मिलने पर पूरा परिवार गौरवान्वित हो उठा.

राम चरम ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता चिरंजीवी के साथ तस्वीर शेयर की है. दोनों मेडल को फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे के लिए देते हुए दिख रहे हैं. इस खास पल की तस्वीर साझा होते ही फैंस ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दीं. वहीं, एक्टर ने परिवार के साथ भी तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है,'बधाई हो डैड.आप पर गर्व. पद्म विभूषण चिरंजीवी'.

राम ने पोस्ट में एक वीडियो भी एड किया है. यह वीडियो उस समय का है, जब उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद्म विभूषण से सम्मानित कर रही थी. फिलहाल, इस बड़े समारोह के बाद चिरंजीवी अपने परिवार के साथ दिल्ली से रवाना हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:

अल्लू अर्जुन ने मेगास्टार फूफा चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने पर दी बधाई, बोले- गर्व से सिर ऊंचा हो गया - Allu Arjun

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.