ETV Bharat / entertainment

एक और बॉलीवुड सेलिब्रिटी की राजस्थान में शादी, तापसी पन्नू ने विदेशी बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे - Taapsee Pannu Wedding

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 8:06 PM IST

Royal Wedding in Rajasthan, हिंदी फिल्म जगत की अदाकारा तापसी पन्नू ने हाल ही में उदयपुर में शादी रचा ली है. बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्‍लेयर मैथ‍ियास बो से शनिवार 23 मार्च को शादी की है. परिवार के लोगों और चुनिंदा दोस्तों के बीच शादी की रस्में निभाईं गई. मंगलवार को शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो जानकारी सामने आई.

Taapsee Pannu Mathias Boe Marries
Taapsee Pannu Mathias Boe Marries

जयपुर/उदयपुर. राजस्थान के गढ़, किले, महल और आलीशान होटल में डेस्टिनेशन वेडिंग मौजूदा दौर में आम और खास के लिए एक सपना है. राजस्थान के आलीशान सेटअप पर सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले फिल्म जगत के कलाकारों का चर्चा में होना भी लाजमी रहा है. हाल में तापसी पन्नू की शादी के बाद एक बार फिर उन सब सेलिब्रिटीज का जिक्र ताजा हो गया, जिन्होंने राजस्थान में शादी रचाई.

आयरा खान और नूपुर शिकरे : आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिकरे ने मुंबई में रजिस्टर्ड वेडिंग के बाद शादी से जुड़े संस्कार उदयपुर में पूरे किए. दोनों ने पारंपरिक अंदाज में शादी रचाई. पूरे रीति-रिवाजों के साथ आयरा और नूपुर की शादी उदयपुर में हुई.

Celebrities Wedding in Rajasthan
आयरा खान और नूपुर शिकरे...

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा : राजनेता राघव चड्ढा और हिंदी फिल्म जगत की हीरोइन परिणीति चोपड़ा ने पिछले साल लेक सिटी उदयपुर में शादी रचाई थी. 24 सितंबर को लेक पैलेस से होटल लीला तक नाव के जरिए राघव की बारात पहुंची थीं, जहां वरमाला के बाद दोनों ने सात फेरे लिए थे. इस शाही शादी की चर्चा पूरे देश में हुई थी.

Celebrities Wedding in Rajasthan
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा

हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक : क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ उदयपुर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. 13 फरवरी 2023 को ईसाई धर्म के मुताबिक व्हाइट थीम वेडिंग के बाद दोनों ने 14 फरवरी 2023 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने भी शादी के लिए उदयपुर का चुनाव किया था. सिद्धार्थ-कियारा की शादी 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में हुई थी.

Celebrities Wedding in Rajasthan
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 2021 में राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के एक हेरिटेज होटल में शादी रचाई थी. विक्की-कैटरीना ने राजशाही ठाठ-बाट के साथ शादी को रचाया, जहां देश दुनिया के मेहमान इसका गवाह बने.

पढ़ें : शादी की खबरों के बीच तापसी पन्नू-मैथियास बो ने साथ में मनाई होली, फैंस बोले- अरे तापसी मैम सिंदूर... - Taapsi Pannu Mathias Boe Holi

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस : प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में भव्य अंदाज में शादी रचाई. इस शादी के चर्चे बॉलीवुड जगत से लेकर सोशल मीडिया पर खूब हुए थे.

नील नितिन मुकेश-रुक्मिणी सहाय : अभिनेता नील नितिन मुकेश ने रुक्मिणी सहाय के साथ 2017 में शादी रचाई थी. यह शादी भी शाही अंदाज में उदयपुर में संपन्न हुई थी. होटल रैडिसन ब्लू पैलेस रिजॉर्ट एंड स्पा में उनकी शादी की सारी रस्में अदा की गई थीं.

रवीना टंडन और अनिल थडानी : अभिनेत्री रवीना टंडन और अनिल थडानी ने झीलों के शहर के शिव निवास पैलेस में साल 2004 में शादी रचाई थी. रवीना टंडन और अनिल थडानी की शादी बेहद भव्य तरीके से हुई थी. शादी के दौरान रवीना की मंडप में एंट्री 100 साल पुरानी मेवाड़ की रानी की डोली में हुई थी.

Celebrities Wedding in Rajasthan
रवीना टंडन और अनिल थडानी

इन शादियों की भी हुई थी चर्चा : हॉलीवुड कपल कैटी पेरी और रसेल ब्रांड ने सवाई माधोपुर में अमन-ए-खास रिसॉर्ट में हिंदू रीती रिवाज से शादी रचाई थी. इस शादी की पार्टी का थीम बॉलीवुड की तरह ही था, जहां दोनों ने शादी के दौरान भारतीय लिबास को ही चुना था. साउथ एक्ट्रेस और चिंरजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला की शादी साल 2020 में उदयपुर के उम्मैद भवन पैलेस की गई थी. ये शादी पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों से हुई थी. दृश्यम फेम अदाकारा श्रेया सरन ने अपने रशियन बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोसचिव के साथ उदयपुर के देयोगढ़ महल में शादी रचाई थी. इस स्टार कपल की शादी 12 मार्च 2018 के दिन हुई थी. इसी तरह एलिजाबेथ हर्ले और अरुण नायर ने भी जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में ग्रैंड वेडिंग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.