ETV Bharat / entertainment

WATCH: बिग बॉस 17 की ग्रैंड पार्टी में विनर मुनव्वर फारुकी ने 'जमाल कुडू' पर जमाया रंग, अरबाज खान भी आए नजर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2024, 12:40 PM IST

Bigg Boss 17 Grand Party : बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की बीती ग्रैंड पार्टी हुई. इस पार्टी में बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी समेत शो के कई कंटेस्टेंट्स यहां पहुंचे थे और एक्टर अरबाज खान ने भी पार्टी ज्वॉइन की थी.

बिग बॉस 17 की ग्रैंड पार्टी
बिग बॉस 17 की ग्रैंड पार्टी

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 17वें सीजन का हाल ही में फिनाले हुआ था. बिग बॉस 17 की ट्रॉफी स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने जीती. वहीं, बीती रात बिग बॉस 17 की ग्रैंड पार्टी हुई. इस पार्टी में बिग बॉस 17 के सभी कंटेस्टेंट्स समेत कई स्टार्स ने दस्तक दी. वहीं, इस पार्टी में पहुंचे बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी फैंस की भीड़ में फंसते नजर आए.

पार्टी में पहुंचे सितारे

बिग बॉस 17 के बिग बैश में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन संग पहुंची थी. यह शादीशुदा जोड़ा बिग बॉस 17 में खूब कंट्रोवर्सी करके आया है. इनके अलावा पार्टी में एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा, बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनर-अप अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, ईशा मालवीय, एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने पार्टी ज्वॉइन की थी. वहीं, इस पार्टी से आयशा खान, खानजादी और अनुराग दोभाल दूर रहे.

जमल कुडू पर नाचे मुनव्वर

बिग बॉस 17 की ग्रैंड पार्टी से अब तस्वीरें और वीडियो जमकर वायर हो रहे हैं. एक वीडियो में बिग बॉस 17 विजेता मुनव्वर ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल के वर्ल्ड फेमस सॉन्ग जमल कुडू पर सिर पर गिलास रखकर नाच रहे हैं. वहीं, वीडियो में अगले पल सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार क्यों किया के सॉन्ग 'जस्ट चिल' पर सभी कंटेस्टेंट्स थिरकते दिख रहे हैं.

फैंस के बीच फंसे मुनव्वर

वहीं, एक वीडियो में देख सकते हैं कि मुनव्वर पार्टी में आते वक्त अपने फैंस की भीड़ में फंस गए और काफी मशक्कत के बाद स्टेज तक पहुंचे. मुनव्वर पार्टी में ब्लैक पठानी पहनकर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें : WATCH : बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट्स की री-यूनियन पार्टी, विनर मुनव्वर संग मन्रारा की कैमिस्ट्री पर फैंस फिदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.