ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 17 की विनिंग ट्रॉफी का फर्स्ट लुक आउट, जानें कौनसा कंटेस्टेंट इसे ले जाएगा घर?

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2024, 11:12 AM IST

Bigg Boss 17 Finale Trophy First Look OUT : बिग बॉस 17 का फिनाले कल 28 जनवरी को है और इससे पहले विनिंग ट्रॉफी सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. यहां देखें और जानें कौनसा कंटेस्टेंट इसे घर ले जा रहा है.

Bigg Boss 17 Finale
बिग बॉस 17 की विनिंग ट्रॉफी का फर्स्ट लुक आउट

मुंबई : बिग बॉस 17 के फिनाले के लिए दर्शकों को तरकरीबन 3 महीने से ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ा. कल 28 जनवरी को सलमान खान के पॉपुलर शो का फिनाले है. बीते दिनों टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन के बेघर होते ही टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के चेहरे सामने आए गए थे. अब जो फैंस बिग बॉस 17 के फिनाले का इंतजार बेसब्री से कर रहा है, उसके लिए गुडन्यूज है. दरअसल, बिग बॉस 17 की ट्रॉफी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. बिग बॉस 17 की विजेताई ट्रॉफी को देखने के साथ-साथ जानें कौनसा कंटेस्टेंट इसे अपने घर ले जा रहा है.

कैसी है बिग बॉस 17 की विनिंग ट्रॉफी ?

सोशल मीडिया पर वायरल बिग बॉस 17 की ट्रॉफी को देखकर हर कोई हैरान है. क्योंकि इस बार मेकर्स विनर को चमचमाती नहीं बल्कि भारी-भरकम डार्क लुक ट्रॉफी देने जा रहे है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यही ट्रॉफी बिग बॉस फिनाले की ट्रॉफी है.

  • Middle name hai inka entertainment, drama queen inke liye hai ek understatement! What are your views on Mannara's rollercoaster journey? Comment down!

    Get ready for the Grand Finale of #BiggBoss17 on Sunday, 28 January,
    6 pm onwards. Watch for free on #JioCinema and @ColorsTV pic.twitter.com/hgln2khdvR

    — JioCinema (@JioCinema) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन हैं टॉप 5 कंटेस्टेंस?

बिग बॉस 17 के घर में भी हर सीजन की तरह झड़प, प्यार की तड़प और टूटते-बनते रिश्ते के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स के बीच कई बार मस्ती भी देखी गई. वहीं, इन सभी स्टेज को पार कर मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, अरुण, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

कौन होगा शो का विनर ?

वहीं, आपको बता दें, सोशल मीडिया पर मुनव्वर, अंकिता और मन्नारा सबसे ज्यादा प्यार बटोर रहे हैं. टॉप 3 की रेस में यही तीनों कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं. वहीं, अगर फाइनल मुकाबले की बात करें तो यह मन्नारा और मुनव्वर के बीच होने वाला है और मुनव्वर की फैन फॉलोइंग मन्नारा से कई ज्यादा है और ऐसे में फाइनल वोटिंग में बाजी मार मुनव्वर बिग बॉस 17 की ट्रॉफी घर ले जा सकते हैं.

ये भी पढे़ं : बिग बॉस 17 फिनाले से पहले मुनव्वर फारुकी को मिला इस बॉलीवुड हसीना का सपोर्ट, बताया कैसा करना है वोट


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.