हैदराबाद : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड शानदार ढंग से पूरा कर लिया है. बीती 11 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' को चार दिनों का शानदार वीकेंड मिला था. ऐसे में 'बडे़ मियां छोटे मियां' ने बॉक्स ऑफिस पर इन चार दिनों में खूब नोट छापे. फिल्म का चार दिनों का फर्स्ट वीकेंड शानदार रहा और 'बडे़ मियां छोटे मियां' 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है. आज 15 अप्रैल को फिल्म अपने पहले मंडे और रिलीज के 5वें दिन में जा चुकी हैं.
5वें दिन 'बडे़ मियां छोटे मियां' 100 करोड़ पार
बता दें, 'बडे़ मियां छोटे मियां' ने चार दिनों में 127 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 'बडे़ मियां छोटे मियां' के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की चार दिनों की कुल वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा शेयर किया है. वहीं, अब फिल्म आज अपने पांचवें दिन की कमाई से 150 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छूती दिख रही है.
बडे़ मियां छोटे मियां ने वर्ल्डवाइड 36.33 करोड़ से खाता खोला था और दूसरे दिन 55.14 करोड़, तीसरे दिन 76.01 करोड़ और चौथे दिन कुल कलेक्शन 96.18 करोड़ का हो गया है. अब आज सोमवार (15 अप्रैल) को फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार करने जा रही है.
बता दें, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां को सलमान खान के साथ फिल्म भारत और टाइगर जिंदा है फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढे़ं : 'मैदान' की टिकट पर दर्शकों को स्पेशल ऑफर, अब इतने रु. में थिएटर जाकर देखें फिल्म - Maidaan Special Offer |