ETV Bharat / entertainment

भगवान शिव की शक्ति पर बेस्ड हैं 'बाहुबली' समेत ये शानदार फिल्में, नहीं देखा तो महाशिवरात्रि पर देख डालिए

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 8, 2024, 6:32 PM IST

Movies based Lord Shiva on Mahashivratri 2024 : भगवान शिव और उनकी शक्ति को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में बनी हैं. इस लिस्ट में प्रभास स्टारर 'बाहुबली' के साथ अन्य कई शानदार फिल्में शामिल हैं. आपने अभी तक नहीं देखी हैं तो आज महाशिवरात्रि के मौके पर देख डालिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: भगवान शिव हिंदू धर्म के सबसे लोकप्रिय और मानने वाले देवताओं में से एक हैं. शिव और उनकी शक्ति से प्रेरित होकर फिल्म इंडस्ट्री ने अपनी कई फिल्मों में उनका पुट डाला है. ये शानदार फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं बल्कि रिलीज के लंबे समय बाद भी लोकप्रिय बनी रहीं. इस लिस्ट में साउथ के साथ ही बॉलीवुड की भी दर्जनों फिल्में शामिल हैं. प्रभास स्टारर 'बाहुबली' हो या पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार स्टारर 'ओएमजी-2'...आपने अभी तक नहीं देखा है? तो देर किस बात की है आज महाशिवरात्रि पर टीवी ऑन कर देख डालिए भगवान शिव पर बनी ये फिल्में.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'बाहुबली'
साउथ में बनी 'बाहुबली' और उसका सीक्वल 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' ने न केवल अपने देश भारत में बल्कि विदेशों में भी जमकर तारीफें बटोरीं. भारी भरकम सेट और साउथ सुपरस्टार्स से भरी एसएस राजामौली की बाहुबली ने जमकर सफलता का शोर मचाया. फिल्म का एक-एक डायलॉग लोगों की जुबान पर आज भी चढ़ा हुआ है. महेंद्र और अमरेंद्र बाहुबली उर्फ शिवुडु की रोल में नजर आए प्रभास फिल्म में शिव के अनंत भक्त के रूप में नजर आए थे. फिल्म में प्रभास के साथ-साथ तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राणा दुग्गुबाती के साथ ही अन्य स्टार्स भी अहम रोल में नजर आए थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'अखंड'
बाहुबी के साथ ही अखंड भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बनी शानदार फिल्म है. एक्शन-ड्रामा अखंड एक तेलुगू सुपरहिट फिल्म है, जो शिव के परम भक्त की अखंड कहानी को दिखाती है. फिल्म में बालाकृष्णनन लीड रोल में हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.

'ओएमजी 2'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पिछले साल रिलीज हुई 'ओएमजी-2' में भगवान शिव के रोल में अक्षय कुमार नजर आए थे. साल 2012 में आई फिल्म 'ओएमजी - ओह माय गॉड' का सीक्वल 'ओएमजी 2' बॉक्स ऑफिस पर छा गया. असाधारण कहानी पर बनी फिल्म में भगवान शिव (अक्षय कुमार) अपने परम भक्त (पंकज त्रिपाठी) को राह दिखाते नजर आए.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'ब्रह्मास्त्र'
'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिव' बॉलीवुड की फिल्म है. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन औ मौनी रॉय स्टारर फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. शानदार वीएफएक्स के साथ ही भारतीय पौराणिक कथाओं पर बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस देने में सफल रही.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'केदारनाथ'
'केदारनाथ' बॉलीवुड की गिनती बॉलीवुड की शानदार लव स्टोरी फिल्मों में की जाती है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था और अहम रोल में सारा अली खान के साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. फिल्म का गाना हो या कहानी यह दर्शकों के दिलों को छू गई. फिल्म में ज्योतिर्लिंग केदारनाथ में साल 2013 में आई दुखद आपदा और उससे हुई तबाही को भी पर्दे पर दिखाया गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'शिवाय'
अजय देवगन स्टारर फिल्म शिवाय साल 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन और निर्माण करने के साथ ही फिल्म में लीड रोल भी अजय देवगन ने ही प्ले किया था. फिल्म में का गाना भी भगवान शिव को समर्पित है.

यह भी पढ़ें: WATCH: महाशिवरात्रि पर 'योद्धा' की रिलीज से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचें सिद्धार्थ मल्होत्रा, बाबा भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.