ETV Bharat / entertainment

होली के रंग में रंगे अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी, गाना "जानू रंगवा डाले आईब" हुआ रिलीज

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2024, 2:00 PM IST

Janu Rangwa Dale Aaib: होली के त्योहार को लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री की ओर से एक पर एक सुपरहिट गाने रिलीज हो रहे हैं. अरविंद अकेला कल्लू ने भी अपना धमाकेदार सॉन्ग "जानू रंगवा डाले आईब" रिलीज कर दिया है. यहां देखें वीडियो.

जानू रंगवा डाले आईब
जानू रंगवा डाले आईब

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: होली की खुमारी अभी से ही भोजपुरी इंडस्ट्री पर चढ़ गई है. भोजपुरी गायक होली को रंगीन बनाने के लिए एक से बढ़कर एक होली गीत रिलीज करने लगे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू और इंडस्ट्री की न्यू वॉइस सेंसेशन शिवानी सिंह का होली स्पेशल सॉन्ग "जानू रंगवा डाले आईब" कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज हो गया है.

इस एक्ट्रेस के साथ कल्लू कर रहे रोमांस: होली स्पेशल यह गाना बेहद खूबसूरत तरीके से बनाया गया है, जो कल्लू के फैंस के साथ-साथ भोजपुरी के दर्शकों को भी खूब पसंद आ रहा है. गाने में एक बार फिर से कल्लू और शिवानी सिंह की वॉइस केमिस्ट्री लोगों के झूमने पर मजबूर कर रही है. "जानू रंगवा डाले आईब" गाने का म्यूजिक वीडियो भी दमदार है और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में कल्लू और पारुल यादव साथ नजर आए हैं. उनकी केमिस्ट्री लाजवाब है और यह गाने को और भी खास बना रहा है.

लोकगीत के अंदाज में बना है ये सॉन्ग: वहीं इस गाने को लेकर कल्लू ने बताया कि लोगों पर होली की खुमारी धीरे-धीरे चढ़ती जा रही है, इसलिए इस खूमारी को बढ़ाने के लिए अपना यह बेहद खूबसूरत गाना रिलीज किया है. यह गाना लोकगीत के अंदाज में रोमांस से भरा है. उन्होंने कहा कि कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड की एक ही सोच रही है कि वह अपने दर्शकों के मनोरंजन को अलग-अलग रंगों से शराबोर करे, यही वजह है कि हम हमेशा क्रिएटिव और लोगों को पसंद आने वाले गाने लेकर आते हैं.

लाएंगे और भी खूबसूरत गाने: वहीं गाने को लेकर शिवानी सिंह ने भी अपनी एक्साइटमेंट को बयां किया है. उन्होंने कहा कि "ऑडियंस के प्यार और आशीर्वाद से हम एक से बढ़कर एक गाना लाने को प्रेरित होते हैं. मुझे खुशी है कि मेरे इस गाने को लोगों ने सराहा है." बता दें कि इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. इस गाने के वीडियो डायरेक्टर लकी विश्वकर्मा है और कोरियोग्राफ प्रेम शर्मा ने किया है.

पढ़ें-भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर चढ़ा होली का खुमार, माही श्रीवास्तव का सॉन्ग 'रंग डाला रंगदार' रिलीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.