ETV Bharat / entertainment

WATCH : अरबाज खान ने दूसरी पत्नी शूरा खान संग मनाई पहली ईद, वीडियो देख बोले यूजर्स- ये तो... - Arbaaz Khan and Sshura Khan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 10:36 AM IST

Arbaaz Khan and Sshura Khan First EID : अरबाज खान और शूरा खान ने अपनी शादी के बाद पहली ईद मनाई है और इस ईद पार्टी में सलमान खान के घर में बी-टाउन स्टार्स का मेला लगा रहा.

Arbaaz Khan
Arbaaz Khan

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान के घर में बीती रात ईद की पार्टी हुई, जिसमें बी-टाउ स्टार्स का मेला लगा रहा है. इस पार्टी में पहली बार बॉलीवुड का स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पहुंचे थे. इससे पहले इस कपल को खान फैमिली के फंक्शन में कभी नहीं देख गया. वहीं, खान फैमिली के लिए यह ईद इसलिए भी खास थी, क्योंकि इसमें अरबाज खान की नई पत्नी शूरा खान भी शामिल थीं.

अरबाज खान ने दूसरी पत्नी के साथ अपनी पहली ईद बडे़ ही धूमधाम से मनाई थी. व्हाइट रंग के कुर्ता पायमाजा में अरबाज खान एकदम धांसू लग रहे थे और वहीं इस पर एक्टर ने ब्लैक रंग के शूज डाले हुए थे. इधर, ससुराल में अपनी पहली ईद मना रहीं शूरा खान भी कुछ कम नहीं लग रही थीं. शूरा खान ने चिक ग्रे कुर्ता-पलाजो सेट पहना हुआ था. हाई हील्स और कानों में बडे़ झुमके डाले हुए थे. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक पर सब्टल मेकअप किया था हुआ था और अपने बालों को दो पार्ट में खुला छोड़ रखा था. वहीं, जब कपल पैप्स के सामने आया तो उनके चेहरे पर अलग ही चमक नजर आ रही थी. शूरा ने अरबाज को पैप्स के सामने कसकर पकड़ा हुआ था.

वहीं, अब इस वीडियो पर फैंस के कमेंट्स भी आ रहे हैं. कुछ फैंस ने कपल को शादी के बाद पहली ईद की मुबारकबाद दी है. एक ने लिखा है, ओह गॉड शूरा अपनी हाई हील्स में इनसिक्योर फिल कर रही हैं. एक यूजर लिखती है, मुझे भी ऐसी हील्स चाहिए'.

बता दें, सुहैल खान ने ईद का पार्टी का बंदोबस्त किया था, जिसमें कई स्टार्स ने दस्तक दी थी. इसमें सलमान खान, बॉबी देओल, प्रीति जिंटा, लूलिया वंतूर, सुनील शेट्टी, जेनेलिया देशमुख और कई स्टार्स शामिल थे.

ये भी पढ़ें : सलमान खान की ईद पार्टी में शामिल हुए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, गैलेक्सी से सामने आई अनसीन तस्वीर - Alia Ranbir At Salman House


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.