ETV Bharat / entertainment

उड़ती जुल्फें, चुनरी से घिरे कातिलाना अवतार, 'आम्रपाली' में कुछ ऐसा दिखेगा अंकिता लोखंडे का किरदार - Amrapali

author img

By ANI

Published : Apr 9, 2024, 3:26 PM IST

Ankita Lokhande 'Amrapali'
(फोटो- इंस्टाग्राम)

Ankita Lokhande 'Amrapali': संदीप सिंह की आगामी वेब सीरीज 'आम्रपाली' से अंकिता लोखंडे का लुक सामने आया है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस वीडियो शेयर किया है.

मुंबई: 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के बाद, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे फिल्म मेकर संदीप सिंह के साथ मिलकर एक वेब सीरीज 'आम्रपाली' लेकर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मशहूर और ग्लैमरस 'नगरवधू' आम्रपाली का किरदार निभाने के लिए अंकिता लोखंडे को चुना गया है.

इंस्टाग्राम पर संदीप सिंह ने फैंस को यह सरप्राइज दिया है. उन्होंने अंकिता लोखंडे का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अंकिता लोखंडे को आम्रपाली के रूप में पेश कर रहा हूं, जो ताकत का प्रतीक है. यह मनोरम सीरीज शाही वेश्या की अनकही गाथा को उजागर करती है. भावनाओं और चुनौतियों से भरी यात्रा, इस शानदार अभिनय के लिए बने रहें, लीजेंड स्टूडियो द्वारा निर्मित यह सीरीज संगीत उस्ताद इस्माइल दरबार की बहुप्रतीक्षित वापसी का प्रतीक है.'

यह सीरीज एक शाही वैश्या से लेकर बौद्ध नन बनने तक की उसकी यात्रा को प्रस्तुत करेगी. इसमें आम्रपाली द्वारा अनुभव की गई भावनाओं और उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है, जो अंत में सभी लग्जरी चीजों का त्याग कर देती है और एक बौद्ध भक्त के रूप में ब्रह्मचर्य अपनाती है.

अंकिता को वर्तमान में 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में उनके एक्टिंग के लिए सराहना मिल रही है. 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारत के सबसे प्रभावशाली और विवादास्पद शख्सियतों में से एक विनायक दामोदर सावरकर का सिनेमाई चित्रण है, जिन्हें स्वातंत्र्य वीर सावरकर के नाम से जाना जाता है.एक्टर रणदीप हुड्डा ने इसे डायरेक्ट किया है, जो सावरकर की भूमिका भी निभाते हैं. यह फिल्म 22 मार्च को दो भाषाओं - हिंदी और मराठी में रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.