ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'बिग बॉस 17' के खत्म होने के बाद अंकिता लोखंडे ने दोस्तों संग की पार्टी, सामने आई तस्वीरें

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2024, 12:40 PM IST

Ankita Lokhande Party: 'बिग बॉस 17' के घर से निकलने के बाद 'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक पार्टी में शामिल हुए. पार्टी से एक्ट्रेस की तस्वीरें सामने आई हैं. देखें वायरल तस्वीरें...

Ankita Lokhande
अंकिता लोखंडे (फोटो- इंस्टाग्राम)

मुंबई: टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से पॉपुलर हुईं अंकिता लोखंडे रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' का हिस्सा रहीं. उनका सफर शो में टॉप 4 तक रहा है. हालांकि उन्हें और फैंस को उम्मीद थी कि वो टॉप 3 में शामिल होगीं, लेकिन ऐन मौके पर वोटिंग ने शो का पासा पलट दिया और उनका सफर टॉप 3 में शामिल होने से पहले ही थम गया है. इसके बावजूद एक्ट्रेस अपने परफॉर्मेंस से खुश थी. बीबी हाउस से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने एक पार्टी में शिरकत की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Vicky Jain
विक्की जैन की इंस्टाग्राम स्टोरी

सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे अकेले नहीं थी, उनके साथ उनके पति विक्की जैन और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स भी थे. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पार्टी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. पार्टी में अंकिता लोखंड़े और विक्की जैन के अलावा नावेद, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, सना खान, सनी आर्या समेत कई सितारे नजर आए.

Ankita Lokhande
अंकिता लोखंडे की इंस्टाग्राम स्टोरी

इससे पहले अंकिता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बिग बॉस के खास सफर की कुछ झलकियां साझा की और कैप्शन में लिखा है, 'बिग बॉस 17 में बस ये थी आखिरी रात'. एक्ट्रेस ने तस्वीरों की सीरीज में पहली तस्वीर में अपनी सोलो तस्वीर को दी है. वहीं, पोस्ट में अंकिता ने सलमान खान का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वे उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल, अंकिता बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.