ETV Bharat / entertainment

WATCH: माथे पर तिलक लगाए दिखे बर्थडे बॉय अजय देवगन, घर के बाहर फैंस से मिले 'सिंघम' ने कहा थैंक्यू - Ajay Devgn Birthday

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 2, 2024, 2:47 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:12 PM IST

Ajay Devgn Birthday: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन आज, 2 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे है. खास दिन पर उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. देखें वीडियो...

Ajay Devgn
(फाइल फोटो- आईएएनएस)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का आज 55वां जन्मदिन है. परिवार से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने एक्टर को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. बधाई और शुभकामनाओं के बीच बर्थडे बॉय को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उनके साथ उनका बेटा युग भी था.

एक पैपराजी ने अजय देवगन का नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्टर को एयरपोर्ट से बाहर आते हुए देखा जा सकता है. माथे पर तिलक लगाए अजय देवगन व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू पैंट में हैंडसम लग रहे थें. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस से अपने लुक को पूरा किया था.

कार में बैठने से पहले 'दृश्यम' एक्टर ने पैपराजी को हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए पोज दिए. अजय देवगन को एयरपोर्ट पर अकेले नहीं देखा गया. उनके साथ उनका बेटा युग भी था. प्रिंटेड शर्ट और हेडफोन लगाए अजय देवगन और काजोल का लाडला बेटा काफी क्यूट लग रहा था.

घर पहुंचने के बाद एक्टर घर से बाहर निकले और अपने फैंस से मिले. 'सिंघम' हाथ जोड़कर सभी फैंस का आभार व्यक्त किया. घर के बाहर एक फैन ने स्केच की गई कई सारी तस्वीरें लगाए हुआ था.

इससे पहले काजोल ने सोशल मीडिया पर अपने पति-एक्टर के लिए एक मजेदार नोट शेयर किया था. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अजय की तेज धूप में पोज देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा है, 'चूंकि मैं जानती हूं कि तुम अपने बर्थडे को लेकर इतने एक्साइटेज हो कि अपना बर्थडे केक के बारे में सोचते ही बच्चों की तरह ऊपर-नीचे उछलने लगते हो, ताली बजाते हो और गोल-गोल घूमते हो. मैं, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देकर दिन की शुरुआत करती हूं. पीएस- अगर किसी के पास ऐसा करते हुए उसका कोई वीडियो है तो कृपया उसे तुरंत मुझे भेजें.'

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 2, 2024, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.