ETV Bharat / entertainment

निसा देवगन हुईं 21 की, अजय देवगन-काजोल ने बर्थडे पर लाडली को दिया सरप्राइज, शेयर की अनदेखी तस्वीरें - Nysa Devgn Birthday

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 20, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 12:48 PM IST

Nysa 21st Birthday: आज 20 अप्रेल को अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन आज अपना 21वां बर्थडे मना रही है. अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के लिए एक दिल छू लेने वाला जन्मदिन नोट लिखा. वहीं काजोल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी निसा के 21वें बर्थडे पर उसकी खूबसूरती तस्वीरें शेयर कीं और बर्थडे की शुभकामनाएं दीं.

Nysa Devgn
निसा देवगन

मुंबई: मुंबई: आज काजोल और अजय देवगन के लिए खास दिन है क्योंकि उनकी लाडली निसा का 21 वां बर्थडे है. इस मौके पर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने निसा के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय लिटल गर्ल आलवेज, जितने भी आसमान में सितारे हैं उतनी विशेज मैं तुमको देता हूं. लव यू फॉरेवर.

काजल ने शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

एक्ट्रेस काजोल ने भी निसा के बर्थडे पर अपनी बेटी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए उसे बर्थडे विश किया है. 19 अप्रैल को ही एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के लिए एक प्री-बर्थडे नोट शेयर किया था और 20 अप्रैल को उन्होंने निसा की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं और उसे उसके स्पेशल दिन की शुभकामनाएं दीं. निसा की अनसीन तस्वीरें उनके फैंस के लिए किसी बर्थडे गिफ्ट से कम नहीं हैं.

काजल ने आगे लिखा, '21वां साल मुबारक हो डियर. तुम हमेशा मुस्कुराती रहो और जीवन भर इसी खुशी के साथ हंसती रहो.. जान लो कि मैं तुम्हें हमेशा इतना ही प्यार करूंगी. वैसे वह आखिरी तस्वीर वैसी ही है जैसे मैं आपको ज्यादातर दिनों में देखती हूं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन को पिछली बार 'मैदान' में देखा गया था. जिसे फैंस क्रिटीक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. इससे पहले, उन्होंने आर माधवन और ज्योतिका के साथ 'शैतान' में काम किया था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. अजय देवगन फिलहाल रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स की तीसरी फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं काजोल की बात करें तो वे अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'दो पत्ती' के लिए लगभग 8 साल बाद कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगी. यह फिल्म एक मिस्ट्री थ्रिलर होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated :Apr 20, 2024, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.