ETV Bharat / entertainment

हीरामंडी: शर्मिन सहगल के ट्रोलर्स को अदिती राव हैदरी का मुूंहतोड़ जवाब, बोलीं- कुछ लोग बेशर्म... - Heeramandi

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 12, 2024, 7:42 PM IST

Aditi Rao Hydari on Sharmin Sehgal Trollers: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने 'हीरामंडी' की को-एक्टर शर्मिन सहगल के ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया. शर्मिन को नेटफ्लिक्स सीरीज हीरामंडी में अपनी परफॉर्मेंस के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है.

Heeramandi
हीरामंडी (Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी हाल ही में हीरामंडी की को स्टार शर्मिन सहगल के सपोर्ट में आगे आईं. उन्होंने शर्मिन सहगल को ट्रोल करने वालों को आड़े हाथों लिया. दरअसल संजय लीला भंसाली की हीरामंडी रिलीज होने के बाद से ही शर्मिन सहगल को उनकी परफॉर्मेंस को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. उनकी परेशानी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया. हीरामंडी में शर्मिन ने आलमजेब का रोल प्ले किया है.

अदिती ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

एक इंटरव्यू में जब अदिति से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'ऐसा होना बिल्कुल भी सही नहीं है. उन्होंने कहा, 'किसी को भी निशाने पर लेना भयानक है. मैं जानती हूं कि किसी भी फिल्म या सीरीज में लोगों को कुछ चीजें पसंद नहीं आती हैं और कुछ लोगों कोई शिकायत नहीं होती. लेकिन बिना अपना चेहरा दिखाए किसी एक्टर या एक्ट्रेस को ट्रोल करना, उनके बारे में घटिया बातें लिखना, बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. मुझे लगता है कि हम सभी को इसे समझना चाहिए और एक-दूसरे के सपोर्ट में खड़े रहना चाहिए.

इन्होंने भी किया सपोर्ट

अदिती राव हैदरी के अलावा संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में अहम भूमिका निभाने वाले एक्टर रजत कौल ने भी शर्मिन के ट्रोलर्स को खरी-खोटी सुनाई. 'हीरामंडी' में अदिति राव हैदरी ने बिब्बोजान का रोल प्ले किया है. वहीं शर्मिन ने आलमजेब का रोल प्ले किया है जिस पर उन्हें नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. अदिती राव हैदरी की पाइपलाइन में ब्रिटिश-भारतीय फिल्म लायनेस है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.