ETV Bharat / entertainment

एक्टिंग के बाद अब इस सेक्टर में किस्मत आजमा रहीं परिणीति चोपड़ा, लॉन्च किया पहला प्रोजेक्ट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 12:51 PM IST

Parineeti Chopra Begin Music Career : एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक्टिंग के बाद अब म्यूजिक इंडस्ट्री में किस्मत आजमा रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री को अपनी शानदार एक्टिंग से गुलजार करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक्टिंग के साथ ही अब नए सेक्टर में भी हाथ आजमाने जा रही हैं. जी हां! और वह सेक्टर कोई और नहीं बल्कि म्यूजिक सेक्टर है. परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी है. 'इश्कजादे' एक्ट्रेस अब एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरत आवाज का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं.

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर परिणीति चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा म्यूजिक मेरे लिए हमेशा से मेरी खुशी का स्थान रहा है, यह मेरे लिए तूफान में शांति की तरह है, जिसे मैंने दुनिया भर के अनगिनत म्यूजिशियंस के साथ मंच पर परफॉर्म करते देखा है और अब मैं भी उस दुनिया का हिस्सा बनने जा रही हूं...मेरा समय आ गया है. मैं अपने जीवन में एक नया चैप्टर शुरू करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं और खुद को बहुत भाग्यशाली, धन्य मानती हूं, जो कि मुझे टेंशन से दूर रखता है. ईमानदारी से कहूं तो मैं संगीत के बारे में वर्णन भी नहीं कर सकती और बता नहीं सकती कि मैं कितनी एक्साइटेड हूं.

आप लीडर राघव चड्ढा की पत्नी ने आगे कहा कि एक जर्नी जो मुझे एक साथ दो करियर बनाने का अवसर देती है यह वास्तव में मजेदार है तो यहां पर अनजाने लोगों से भी गले लगने और अपने सभी डर का सामना करने और अपने सिंगिंग की शुरुआत करने का मौका है. इस शानदार करियर के लिए मैं बेस्ट एंटरटेनमेंट कंसल्टेंट के साथ हाथ मिला रही हूं, ऐसे में इस साल हमारे पास आपके लिए कुछ अद्भुत चीजें हैं. मुझे आशा है कि आप भी इसके लिए उतने ही उत्साहित होंगे जितना मैं हूं.

यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा की 'बिना मतलब की सेल्फी' पर फैंस लुटा रहे प्यार, ट्रोलर्स बोले- सिंदूर, मंगलसूत्र कहां है?
Last Updated :Jan 25, 2024, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.