ETV Bharat / entertainment

उदयपुर में हरिओम जनजाति छात्रावास पहुंचे अक्षय कुमार, छात्र-छात्राओं के साथ खिंचवाई फोटो

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 28, 2024, 4:06 PM IST

Akshay Kumar Reached Udaipur
Akshay Kumar Reached Udaipur

अपनी अपकमिंग फिल्म 'खेल खेल में' की शूटिंग के लिए एक्टर अक्षय कुमार उदयपुर में हैं. इस दौरान बुधवार को वो खोखादरा गांव में स्थित राजस्थान वनवासी कल्याण पारिषद के हरिओम जनजाति छात्रावास पहुंचे. यहां छात्रों के साथ फोटो भी खिंचवाई.

उदयपुर में हरिओम जनजाति छात्रावास पहुंचे अक्षय कुमार

उदयपुर. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दोनों मेवाड़ में हैं. अपनी आगामी फिल्म खेल-खेल की शूटिंग के लिए वो उदयपुर आए हुए हैं. इस दौरान बुधवार को खिलाड़ी कुमार दक्षिणी राजस्थान के सुंदर बाहुल्य इलाके खेरवाड़ा के स्कूल में पहुंचे. अचानक अक्षय कुमार को स्कूल में देखकर बच्चे भी एक्साइटेड हो गए. उन्होंने एक्टर के साथ फोटो भी खिंचवाई.

खेरवाड़ा पहुंचे अक्षय कुमार : अभिनेता अक्षय कुमार खेरवाड़ा कस्बे के खोखादरा गांव में दुर्गम पहाड़ियों के बीच बनी राजस्थान वनवासी कल्याण पारिषद के हरिओम जनजाति छात्रावास पहुंचे. उन्होंने इस छात्रावास को बनाने के लिए 1 करोड़ रुपए का सहयोग किया था. इसका उद्घाटन 12 जनवरी 2024 को हुआ था, जिसमें अक्षय कुमार के सेक्रेटरी बाली शामिल हुए थे. उदयपुर में फिल्म की शूटिंग पर आए अक्षय ने खेरवाड़ा की हरिओम छात्रावास का अवलोकन करने की इच्छा जाहिर की. छात्रावास पंहुचकर उन्होंने यहां की व्यवस्था देखी. साथ ही छात्रों से साफ-सफाई आदि के बारे में भी चर्चा की. वहीं, छात्रावास में अक्षय कुमार ने पूजा अर्चना की और भगवान जगदीश की आरती भी की. साथ ही उन्होंने स्कूल के छात्रों के साथ फोटो भी खिंचवाई.

पढ़ें. अक्षय कुमार की आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए उदयपुर पहुंचे यह दो सेलिब्रिटी

अक्षय कुमार को देख गदगद नजर आए छात्र : इससे पहले सेलिब्रिटी फरदीन खान और अभिनेत्री वाणी कपूर भी फिल्म 'खेल-खेल में' की शुटिंग के लिए उदयपुर पहुंचे. अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' की शूटिंग पहले लंदन में की गई थी. कॉमेडी फिल्म को लेकर तब अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा था "जब कैमरा घूमता है तो मैं मुस्कुराए बिना नहीं रह सकता." इस फिल्म में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, आदित्य सील और एमी विर्क भी हैं. यह फिल्म 2024 में ही रिलीज होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.