ETV Bharat / education-and-career

'शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फंसा सिस्टम', बिहार में कई प्रतियोगी परीक्षाएं लंबित, सरकार के प्रति युवाओं में आक्रोश - Pending Competitive exams in bihar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 8:59 AM IST

Unemployment In Bihar: बिहार में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं की परेशानी खत्म नहीं हो रही है. यहां अलग-अलग कारणों से प्रतियोगी परीक्षाएं लंबित है, जिस वजह से युवाओं को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

बिहार में लंबित प्रतियोगी परीक्षाएं
बिहार में लंबित प्रतियोगी परीक्षाएं (ETV Bharat)

देखें वीडियो (ETV Bharat)

पटना: बिहार सरकार रोजगार और सरकारी नौकरी देने के बड़े-बड़े दावे जरूर कर रही है. सरकार के लोग लाखों और हजारों की वैकेंसी जरूर गिना रहे हैं, लेकिन इन वैकेंसी के लिए आवेदन किए हुए युवा काफी परेशान चल रहे हैं. वजह है कि 6 महीना और साल भर पहले उन्होंने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है और उनमें से कुछ परीक्षाओं की तिथि अभी तक जारी नहीं हुई है, तो कुछ की तिथि अभी भी बहुत दूर है. वहीं कुछ पेपर लीक के कारण डिले हो रही है.

परीक्षा विलंब होने से परीक्षार्थियों को परेशानी: परीक्षा में देरी होने से अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी को बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से कोचिंग से जुड़कर पढ़ते रहना पड़ता है. परीक्षा की तैयारी कहीं कमजोर ना पड़ जाए, इसके लिए छात्र फुल टाइम जॉब भी नहीं करते हैं. और इन बेरोजगार युवाओं को तैयारी के लिए पटना में रखने में अभिभावकों पर हालात पस्त हो जाते हैं.

जानिए कौन सी महत्वपूर्ण परीक्षाएं है लंबित?: सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 21391 पदों पर वैकेंसी निकली. 1 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन हुआ, लेकिन पेपर लीक हो गया. जिस वजह से परीक्षा को रद्द करना पड़ा और अब 7 अगस्त से 31 अगस्त के बीच परीक्षाएं होनी प्रस्तावित है. इस परीक्षा के लिए 19 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.

SSC की परीक्षा की तारीख घोषित नहीं: वहीं इंटर स्तरीय एसएससी बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर स्तरीय एसएससी की 12199 पदों पर वैकेंसी निकाली. परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 11 दिसंबर 2023 थी. 24 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है, लेकिन परीक्षा की तिथि अभी तक आयोग ने जारी नहीं की है.

शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक: 7 फरवरी को तीसरे चरण के तहत 86474 शिक्षकों के पद पर वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई. 15 मार्च को दो शिफ्ट में प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षक के लिए परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया और परीक्षा स्थगित हो गई. अब यह परीक्षा जून महीने में होनी प्रस्तावित है. इसके लिए लगभग 4 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

एसटीइटी 2024 परीक्षा: शिक्षक बनने के लिए योग्य अभ्यर्थी बनने के लिए आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 अभी तक अटकी पड़ी है. मार्च में ही पात्रता परीक्षा का आयोजन होना था जिसके लिए 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अभी तक इस परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी हैं शिक्षक बहाली के आने वाले चरणों की वैकेंसी में बैठने की योग्य है.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कररहे छात्र ने बताई परेशानी: छात्र राकेश कुमार ने बताया कि वह बगहा से आकर पटना में कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. सिपाही भर्ती परीक्षा दिया और घर आया तो पता चला कि पेपर कैंसिल हो गया है. फिर अब अगस्त में परीक्षा होनी है. दोबारा फिर से तैयारी करनी पड़ रही है और तैयारी में लगे हुए हैं.

"इसके अलावा एसएससी का भी मैनें फॉर्म भरा है और अभी तक तय नहीं है कि कब परीक्षा होगा. इन सब से परेशानी बढ़ी हुई है. मेरे ऊपर आर्थिक बोझ काफी बढ़ा हुआ है. पार्ट टाइम जॉब करके पढ़ाई का खर्च निकालते हैं."- राकेश कुमार, छात्र

मजदूरी करके देते हैं परीक्षा: कंपटीशन परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र संत सुमन पासवान ने कहा कि वह पटना में सप्ताह में 2 दिन मजदूरी करते हैं और जो पैसा इकट्ठा होता है उससे परीक्षा की तैयारी करते हैं. सिस्टम से उनका भरोसा टूट रहा है, क्योंकि हर परीक्षा में प्रश्नपत्र का लीक होना बिहार में आम हो गया है.

"पिछली बार सिपाही भर्ती की परीक्षा देकर आए थे तो बाहर पता चला कि पेपर लीक हो गया. लगभग 6 महीना पहले से एसएससी का फॉर्म भर के रखे हुए हैं लेकिन परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं हो रही. ऐसे में कंफ्यूज कर जा रहे हैं कि आखिर पढ़ें तो किसी परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़े और क्या इस तैयारी का कुछ फायदा भी होगा?"- संत सुमन पासवान, छात्र

क्या कहते हैं शिक्षा विद गुरु रहमान?: गुरु रहमान ने कहा कि बिहार के युवा बेरोजगारी से अधिक परेशान इसलिए हैं क्योंकि यहां का सिस्टम ही शिक्षा माफियाओं के चंगुल में पूरी तरह फंस चुका है. यहां सभी यह कह रहे हैं कि हम इतना वैकेंसी देंगे, हम इतना वैकेंसी देंगे, लेकिन कोई यह नहीं कह रहा कि हम इस वैकेंसी को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरा कराएंगे. बहुत सारी वैकेंसी है जो पेपर लीक होने के कारण लंबित है. इसके अलावा कई विभागों में तो वर्षों से वैकेंसी लंबित है.

"कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तरीय चतुर्थ लेवल का 2 साल से घोषणा कर रहा है वैकेंसी आएगी. लेकिन वैकेंसी को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं है और फार्म भरवा कर आयोग परीक्षा की तिथि नहीं जारी कर रहा है. यह बिहार का दुर्भाग्य है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में बेटा जेल में जाता है और घोषणा करता है कि नीट की परीक्षा का भी पेपर लीक होगा और नीट की परीक्षा का पेपर लीक होता है, जिसमें पकड़े गए अभियुक्त का बाप शामिल होता है."- गुरु रहमान, शिक्षा विद

'एंटी पेपर लीक बिल अमल करवाएं पीएम मोदी': गुरु रहमान ने कहा कि बिहार में सरकार किसी की भी रही हो पेपर लीक होते रही है. प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं तो वह उनसे आग्रह करेंगे की सदन में एंटी पेपर लीक बिल जो पास किया गया है, उसे सख्ती से अब अमल करवाया जाए. क्योंकि सिस्टम से बिहार के युवाओं का मन टूट रहा है और बेरोजगारी के दंश से युवाओं में आक्रोश भी बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ेंः सम्राट चौधरी के साथ नियोजित शिक्षकों की हुई वार्ता, सीएम से बात कर दो दिनों के भीतर निर्णय का आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.