ETV Bharat / education-and-career

रांची में विभिन्न केंद्रों पर हुई जेपीएससी सिविल सेवा की पीटी परीक्षा, परीक्षार्थियों ने साझा किए अनुभव, कहा- पहले पेपर में पूछे गए कठिन सवाल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 7:44 PM IST

JPSC PT Exam Questions
JPSC PT Exam In Ranchi

JPSC civil services exam in Ranchi.एक तरफ झारखंड के कई जिलों से जेपीएससी सिविल सेवा पीटी की परीक्षा प्रश्न पत्र लीक के आरोप में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया, वहीं रांची में सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा हुई. परीक्षा हॉल से बाहर निकले कई परीक्षार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए.

रांची: जेपीएससी सिविल सेवा पीटी की परीक्षा रविवार को रांची के विभिन्न केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. परीक्षा के लिए रांची सहित राज्यभर में करीब 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. रविवार को जेपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा दो पालियों को आयोजित की गई. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक और फिर दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की गई.

परीक्षार्थियों के अनुसार पहले पेपर के प्रश्न थे बेहद कठिन

रांची के सहजानंद चौक स्थित डीएवी बरियातू परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न काफी कठिन थे. परीक्षार्थी रोहित कुमार ने बताया कि पहले पेपर के प्रश्न काफी कठिन थे. कई परीक्षार्थियों को तो प्रश्न का स्तर समझ में भी नहीं आया.वहीं दूसरी पाली में ली जनरल नॉलेज की परीक्षा में करंट अफेयर्स से जुड़े अधिक सवाल थे

पेपर लीक की आशंका को लेकर परीक्षार्थी चिंतित

परीक्षार्थियों ने कहा कि यदि राज्य सरकार साफ-सुथरे तरीके से जेपीएससी की परीक्षा आयोजित करती है तो जो भी छात्र इस बार पास आउट होंगे उनकी कड़ी मेहनत रंग लाएगी, लेकिन जिस तरह से आए दिन प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं. इससे कहीं ना कहीं परीक्षार्थी चिंतित भी हैं.

परीक्षा केंद्रों पर इंतजाम थे बेहतर

वहीं रांची के परीक्षा केंद्रों पर किए गए इंतजाम से परीक्षार्थी संतुष्ट नजर आए. परीक्षार्थियों ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बेहतर इंतजाम किए गए थे. परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा था. बताते चलें कि झारखंड लोक सेवा आयोग ने लगभग 300 पदों के लिए बहाली निकाली है. इसके लिए पूरे राज्य में करीब साढ़े तीन लाख आवेदकों ने आवेदन भरा था.

ये भी पढ़ें-

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पेपर लीक के आरोप पर बाबूलाल मरांडी का बयान, कहा- इस तरह की बातों के मूल में हैं भ्रष्टाचार

धनबाद में परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का हंगामा, जेपीएससी पेपर लीक का आरोप लगाकर की परीक्षा रद्द करने की मांग

चतरा में जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा, प्रश्न पत्र लीक करने का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.