ETV Bharat / education-and-career

मिलिए BPSC के 8 दिन वाले नए अध्यक्ष से, आयोग के पास काम बहुत है लेकिन इनके पास वक्त कम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2024, 6:43 AM IST

Imtiaz Ahmed Karimi
Imtiaz Ahmed Karimi

इम्तियाज अहमद करीमी शिक्षाविद रहे हैं. वह लगातार बीपीएससी के सदस्य रहे थे. सबसे सीनियर होने की वजह से उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी दी गई. लेकिन रिटायरमेंट की उम्र 26 फरवरी को समाप्त हो रही है तो ऐसे में उन्हें यह पद छोड़ना होगा. ईटीवी भारत में इम्तियाज अहमद करीमी से खास बातचीत की.

इम्तियाज अहमद करीमी से खास बातचीत.

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रहे अतुल प्रसाद 12 फरवरी को रिटायर कर गए. उनकी जगह पर आयोग के सदस्य रहे इम्तियाज अहमद करीमी को नया अध्यक्ष बनाया गया है. लेकिन सबसे अहम बात यह है, जिन्हें बीपीएससी का नया अध्यक्ष बनाया गया है उनका कार्यकाल 26 फरवरी तक के लिए ही है, यानी कि वह 27 फरवरी को रिटायर कर जाएंगे. महज 8 दिनों के लिए इम्तियाज अहमद करीमी को नया अध्यक्ष बनाया गया है.

सवाल- वक्त आपको काफी कम मिला है. लेकिन इस कम वक्त में बड़ा काम क्या करना चाहते हैं?

इम्तियाज अहमद करीमी- देखिए, बीपीएससी ने 1 साल में बहुत बड़ा काम किया है. लगभग पौने चार लाख बेरोजगारों की परीक्षा लेकर साफ सुथरे तरीके से, बेदाग परीक्षा लेकर, परीक्षा फल दिया है. इतने कम समय में रिकॉर्ड रिजल्ट देना यह बहुत बड़ी बात है और यह बड़ी उपलब्धि है. इसकी प्रशंसा ना की बिहार में पूरे देश में हो रही है. स्थिति ऐसी है कि दूसरे आयोग से लोग पूछने और समझने यहां आ रहे हैं कि कैसे यह मुमकिन हो सका. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हम लोगों ने यह कर दिखाया है.

मुझे एक सप्ताह का समय मिला है. जो परीक्षाएं लंबित थी, जो रिजल्ट लंबित थे, उसको कर रहे हैं. टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 3 का फॉर्म भरने का काम चल रहा है. 23 फरवरी तक इसका तारीख है. अब तक 2 लाख 58 हजार फॉर्म भरे जा चुके हैं. सिलसिला जारी है. इस परीक्षा को आने वाले समय में, जिनको भी जिम्मेदारी मिलेगी उसको निभाएंगे. सबसे जरूरी है की मेहनत से पढ़ाई की जाए. अपने आप को कॉम्पिटेटिव बनाया जाए. मेरिट पैदा किया जाए. मेरिट है तो आप बेरोजगार हो ही नहीं सकते हैं. बिहार में रोजगार की बहार है.

सवाल- आपको काफी वक्त कम मिला है. कई जगह पर अपने प्रमुख की भूमिका निभाई है?

इम्तियाज अहमद करीमी- बीपीएससी में सीनियर सदस्य होने होने की वजह से हम पिछले 4 साल से यहां सदस्य थे. आयोग के सभी कामों से मैं पूरी तरह से वाकिफ हूं. इस जिम्मेदारी के लिए मुझे कम समय जरूर मिला है जो भी काम मेरे पास लंबित है. त्वरित गति में उसे पूरा करेंगे.

सवाल- युवा को लेकर आप एक तरह से एनर्जी हैं. सब की निगाह आपके ऊपर रहती है और सब की उम्मीद रहती है कि बीपीएससी की तरफ से एक अच्छी घोषणा हो. आने वाले समय में कौन सी ऐसी परीक्षा है जिसकी तैयारी युवा जुट जाएं?

इम्तियाज अहमद करीमी- बहुत सारी परीक्षाएं ऐसी हैं. जिसके रिजल्ट हो चुके हैं. उसके अतिरिक्त बहुत सारी परीक्षाएं होने जा रही है. जैसे एग्रीकल्चर ऑफीसर इसकी भी वैकेंसी हो चुकी है और फॉर्म भराने का काम किया जा रहा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, इसमें लगभग हजार पद हैं. अभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर का रिजल्ट होने वाला है. एक-दो दिनों में उसका रिजल्ट हो जाएगा.

70वीं बीपीएससी की परीक्षा के लिए बच्चे तैयारी करें. अभी से लग जाएं. 10 घंटा पढ़ाई करें, खूब लिखने का काम करें, अगर आप 10 घंटा पढ़ेंगे तो यह 70वीं बीपीएससी जिसका सबको इंतजार रहता है. ग्रेजुएशन करने के बाद सभी स्टूडेंट यही सोचते हैं कि या तो हम यूपीएससी में जाएं या बीपीएससी में. बीपीएससी का एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी हो चुका है. 15 सितंबर को उसकी परीक्षा होनी है. सभी परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है. कुछ और वैकेंसी हैं जो आने वाली है. निकट भविष्य में सभी वैकेंसी आ जाएगी.

सवाल- 4 दिन पहले आपने जॉइन किया. पहला काम आपने क्या किया?

इम्तियाज अहमद करीमी- ऑफिस के काम को आगे बढ़ाएं. जैसे रिकमेंडेशन 11 डिपार्टमेंट का था. 68वीं का रिजल्ट हो गया था और 11 डिपार्टमेंट में उसका रिकमेंडेशन नहीं गया था. उसको हम लोगों ने पूरा कर लिया है. कल सभी विभागों में रिकमेंडेशन भेज दिया गया है. लगभग 200 के आसपास लोगों का रिकमेंडेशन भेजा गया है.

सवाल- आगे यदि आपको एक्सटेंशन मिलता है तो किस तरह से काम करेंगे?

इम्तियाज अहमद करीमी- मेरी रिटायरमेंट की उम्र हो चुकी है और मुझे एक्सटेंशन शायद ना मिले. लेकिन, आयोग बहुत बढ़िया काम कर रहा है. जो एग्जाम लिया जा रहा है वह पूरी तरह से फेयर लिया जा रहा है. आगे भी जिम्मेदारी मिलती है तो मैं इसे बहुत बेहतर तरीके से कर लूंगा.

ये भी पढ़ें :-

आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी BPSC शिक्षक बनना चाहते हैं अनुभव, इनकी कविता भी स्कूलों में पढ़ा रहा NCERT

बिहार में इन पदों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी इतनी सैलरी, जानें आवेदन से लेकर सबकुछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.