ETV Bharat / business

वर्ल्ड इकोनोमी रैंकिंग : भारत की अर्थव्यवस्था पर दिया ऐसा अपडेट - World Economy Ranking 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 4:01 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

World Economy Ranking 2024- विश्व अर्थव्यवस्था रैंकिंग 2024 ने रिपोर्ट जारी कर दी है. सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान और भारत 2024 में दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं. आंकड़े हर साल आईएमएफ द्वारा जारी किए जाते हैं.

नई दिल्ली : विश्व अर्थव्यवस्था रैंकिंग 2024 को जारी कर दिया गया है. इस लिस्ट में 26 ट्रिलियन डॉलर से अधिक जीडीपी के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इसके बाद विनिर्माण और निवेश पर बढ़ते जोर के साथ चीन है. वहीं, भारत इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है.

World Economy Ranking 2024
विश्व अर्थव्यवस्था रैंकिंग 2024

जर्मनी तीसरे स्थान पर, जबकि जापान चौथे स्थान पर है. संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी, भारत, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, इटली, कनाडा और ब्राजील सकल घरेलू उत्पाद के हिसाब से दस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं.

World Economy Ranking 2024
विश्व अर्थव्यवस्था रैंकिंग 2024

बता दें कि जीडीपी किसी देश की अर्थव्यवस्था के परिमाण का आकलन करने के लिए एक प्रमुख मीट्रिक के रूप में कार्य करता है. किसी देश की जीडीपी को मापने के लिए ट्रेडिशनल एक्सपेंडिचर अप्रोच शामिल होती है, जिसमें कुल ताजा उपभोक्ता वस्तुओं, नए निवेश, सरकारी आउटले और निर्यात के शुद्ध मूल्य पर खर्च को कलेक्ट करते हैं.

World Economy Ranking 2024
विश्व अर्थव्यवस्था रैंकिंग 2024

आइए जानते हैं दुनिया के टॉप इकोनॉमी वाले देश कौन से हैं

  1. अमेरिका- अमेरिका 27,974 बिलियन डॉलर जीडीपी के साथ पहले नंबर पर है. देश के अनुसार प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (हजारों) 83.06 डॉलर है. वार्षिक सकल घरेलू उत्पाद विकास दर 1.5 फीसदी है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था और सबसे अमीर देश के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी है, 1960 से 2023 तक अपनी शीर्ष स्थिति को दृढ़ता से बनाए रखा है. इसकी अर्थव्यवस्था सेवाओं, विनिर्माण, वित्त और प्रौद्योगिकी सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों द्वारा संचालित उल्लेखनीय विविधता का दावा करती है.
    USA
    अमेरिका
  2. चीन- चीन का सकल घरेलू उत्पाद 18,566 बिलियन डॉलर है. वहीं, प्रति व्यक्ति देश के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद (हजारों) 13.16 डॉलर है. देश का वार्षिक जीडीपी विकास दर 4.2 फीसदी है. चीन ने अपनी आर्थिक प्रगति में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है, जो 1960 में चौथे स्थान से बढ़कर 2023 में दूसरे स्थान पर आ गया है.
    China
    चीन
  3. जर्मनी- जर्मनी का सकल घरेलू उत्पाद 4,730 बिलियन डॉलर है. वहीं, देश के अनुसार प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (हजारों) 56.04 डॉलर है. देश का वार्षिक जीडीपी विकास दर की बात करें तो 0.9 फीसदी है. जर्मन अर्थव्यवस्था दृढ़ता से निर्यात पर ध्यान केंद्रित करती है और इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव, रसायन और फार्मास्युटिकल क्षेत्रों में अपनी सटीकता के लिए प्रसिद्ध है.
    Germany
    जर्मनी
  4. जापान- जापान का सकल घरेलू उत्पाद 4,291 अरब डॉलर है. वहीं, प्रति व्यक्ति देश के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद (हजारों) 34.55 डॉलर है. देश की वार्षिक जीडीपी विकास दर 1.0 फीसदी है. जापान की उल्लेखनीय अर्थव्यवस्था उसकी प्रगतिशील प्रौद्योगिकी, विनिर्माण कौशल और सेवा उद्योग द्वारा प्रतिष्ठित है. प्रमुख क्षेत्रों में ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक, मशीनरी और वित्तीय क्षेत्र शामिल हैं.
    Japan
    जापान
  5. भारत- भारत का सकल घरेलू उत्पाद 4,112 अरब डॉलर है. वहीं, देश के अनुसार प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (हजारों) 2.85 डॉलर है. देश की वार्षिक जीडीपी विकास दर 6.3 फीसदी है. भारत 2024 में विश्व की जीडीपी रैंकिंग में 5वें स्थान पर है. भारत की अर्थव्यवस्था विविधता और तेज विकास का दावा करती है, जो सूचना प्रौद्योगिकी, सेवाओं, कृषि और विनिर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों द्वारा संचालित है.
    India
    भारत

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.