ETV Bharat / business

तलाक के बाद मेलिंडा ने दिया गेट्स फाउंडेशन से इस्तीफा, बदले में बिल गेट्स देंगे इतने लाख करोड़ - Melinda Exits From Gates Foundation

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 3:30 PM IST

Melinda French Gates- बिल गेट्स से तलाक के 3 साल बाद मेलिंडा ने गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने कहा कि मेरे लिए अपने परोपकार के अगले अध्याय में आगे बढ़ने का सही समय है. पढ़ें पूरी खबर...

Bill Gates and Melinda French Gates
बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स (फाइल फोटो) (IANS Photo)

नई दिल्ली: दुनिया के दिग्गज अरबपति कारोबारी और समाजसेवी बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स को अलग हुए तीन साल से ज्यादा हो चुका है. अब धीरे-धीरे मेलिंडा, बिल गेट्स की कारोबारी और परोपकारी गतिविधियों से भी अलग हो रही है. इसी कड़ी में मेलिंडा ने गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने सोमवार को जारी एक बयान में पुष्टि किया कि मेरे लिए अपने परोपकार के अगले अध्याय में आगे बढ़ने का सही समय है.

फ्रेंच गेट्स ने बताया कि उन्हें अपने पूर्व पति, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति, बिल गेट्स के साथ एक समझौते की बदौलत महिलाओं और परिवारों की ओर से मेरे काम के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए अतिरिक्त 12.5 बिलियन डॉलर दिए जाएंगे. वैश्विक परोपकार में एक बड़ी ताकत, फाउंडेशन से उनका इस्तीफा 7 जून को प्रभावी होने वाला है.

मई 2021 में अपने तलाक की घोषणा के बाद, फ्रेंच गेट्स ने पहले अपने पूर्व साथी के साथ संगठन का सह-नेतृत्व करने के उद्देश्य से दो साल की अवधि के लिए प्रभावशाली चैरिटी के भीतर बने रहने के अपने इरादे से अवगत कराया था. हाल ही में , फ्रेंच गेट्स के प्रवक्ताओं ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को सह-अध्यक्ष के रूप में उनकी भूमिका बनाए रखने के फैसले के बारे में सूचित किया था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.