ETV Bharat / business

अब तक का सबसे अधिक नेट प्रॉफिट दर्ज करने के बाद IREDA के शेयर बने रॉकेट - IREDA share price

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 11:23 AM IST

IREDA- कारोबारी सप्ताह के पहले दिन IREDA के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. FY24 में कंपनी द्वारा अब तक का सबसे अधिक नेट प्रॉफिट दर्ज करने के बाद IREDA के शेयरों में 11 फीसदी से अधिक का उछाल आया. पढ़ें पूरी खबर...

IREDA
इरेडा

मुंबई: देश की सबसे बड़ी प्योर-प्ले ग्रीन फाइनेंसिंग एनबीएफसी, इरेडा के शेयर की कीमत में आज सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान बढ़ोतरी देखी गई, जो 179 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गई. यह वृद्धि Q4FY24 में कंपनी के प्रभावशाली वित्तीय प्रदर्शन के बाद आया है.

कंपनी के FY24 के फाइनेंशियल रिजल्ट में 1252.23 करोड़ रुपये का कर पोस्ट एनुअल प्रॉफिट (PAT) अब तक का सबसे उच्च स्तर पर दिखा, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की तुलना में 44.83 फीसदी की वृद्धि है.

बता दें कि सुबह 11.25 बजे कंपनी के शेयर 8.03 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 173.60 रुपये पर कारोबार कर रहे है.

IREDA के Q4 रिजल्ट

  • कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 37,353.68 करोड़ रुपये की सर्वकालिक उच्च वार्षिक लोन मंजूरी और 25,089.04 करोड़ रुपये का वितरण हासिल किया.
  • यह पिछले वित्तीय वर्ष में 32,586.60 करोड़ रुपये की लोन मंजूरी और 21,639.21 करोड़ रुपये के डिसबर्समेंट की तुलना में क्रमश- 14.63 फीसदी और 15.94 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है.
  • 31 मार्च, 2024 तक कंपनी की कुल संपत्ति 8,559.43 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जबकि 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष में यह 5,935.17 करोड़ रुपये थी.
  • मार्च तिमाही (Q4FY24) में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 337.38 करोड़ रुपये हो गया.
  • परिणामों के अनुसार लोन मंजूरी सालाना आधार पर 98.42 फीसदी बढ़कर 23,407.57 करोड़ रुपये हो गई.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.