ETV Bharat / business

अंतरिम बजट 2024: सरकार को प्रत्येक एक रुपये में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष करों से 63 पैसे

author img

By PTI

Published : Feb 1, 2024, 6:38 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 7:09 PM IST

Interim Budget 2024
अंतरिम बजट 2024

Interim Budget 2024 : सरकार के खजाने में आने वाले प्रत्येक एक रुपये में 63 पैसा प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष करों से आएगा. जाने कैसे, पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : सरकार के खजाने में आने वाले प्रत्येक एक रुपये में 63 पैसा प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष करों से आएगा. इसके अलावा 28 पैसा कर्ज और अन्य देयताओं, सात पैसे विनिवेश जैसे गैर-कर स्रोतों से और एक पैसा गैर कर्ज पूंजी प्राप्तियों से आएगा. आम बजट 2024-25 के अनुसार, कुल मिलाकर 36 पैसे प्रत्यक्ष कर से आएंगे. इसमें कॉरपोरेट और व्यक्तिगत आय कर शामिल है. आयकर से 19 पैसे आएंगे, वहीं कॉरपोरेट कर से 17 पैसे आएंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बृहस्पतिवार को संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट के अनुसार, अप्रत्यक्ष करों में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से सर्वाधिक 18 पैसे आएंगे. इसके अलावा, सरकार हर रुपये में पांच पैसे उत्पाद शुल्क से और चार पैसे सीमा शुल्क से हासिल करेगी. अंतरिम बजट 2024-25 के अनुसार, उधार और अन्य देनदारियों से संग्रह 28 पैसे प्रति रुपया होगा.

खर्च के मामले में, ब्याज भुगतान और करों और शुल्कों में राज्यों की हिस्सेदारी प्रत्येक रुपये के लिए 20 पैसे है. रक्षा क्षेत्र के लिए आठ पैसे प्रति रुपये आवंटित किए गए हैं. केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं पर खर्च प्रत्येक रुपये में से 16 पैसे होगा, जबकि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए आवंटन आठ पैसे है. वित्त आयोग और अन्य हस्तांतरण' पर व्यय 8 पैसे है. वहीं सब्सिडी और पेंशन मद में व्यय क्रमशः 6 पैसे और 4 पैसे होगा. सरकार हर रुपये में से नौ पैसे ‘अन्य व्यय’ मद में खर्च करेगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Feb 1, 2024, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.