ETV Bharat / business

PAN कार्ड के बिना CIBIL स्कोर चेक करना हो तो फॉलो करें ये प्रॉसेस - CIBIL Credit Score

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 20, 2024, 7:03 AM IST

CIBIL Credit Score- अगर आप लोन या क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आपके लिए सिबिल स्कोर बहुत जरुरी है. आपकी क्रेडिट हिस्ट्री से आपका सिबिल स्कोर स्कोर प्रभावित होता है. इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे बिना पैन कार्ड के सिबिल स्कोर को जान सकते है. पढ़ें पूरी खबर...

CIBIL Credit Score
सिबिल क्रेडिट स्कोर

नई दिल्ली: सीबिल स्कोर फाइनेंशियल लेनदेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. खासकर लोन या क्रेडिट कार्ड मांगते समय. क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड, जिसे आमतौर पर सीबिल के नाम से जाना जाता है, इस पहलू में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, जो लेंडर के लिए क्रेडिट स्कोर देता है. ये स्कोर वित्तीय संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये व्यक्तियों की क्रेडिट का आकलन करने में मदद करते हैं.

आपका CIBIL स्कोर तीन अंकों की संख्या है जो आपकी क्रेडिट और लोन भुगतान क्षमता को दिखाता है. यह 300 से 900 तक होता है, हाई स्कोर बेहतर साख योग्यता और लोन स्वीकृति की बढ़ती संभावनाओं का संकेत देता है. हालांकि, CIBIL स्कोर प्राप्त करना कभी-कभी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर यदि आपके पास पैन कार्ड उपलब्ध नहीं है.

बिना पैन कार्ड इन तरीकों से सिबिल स्कोर जान सकते है,

  1. सबसे आधिकारिक CIBIL वेबसाइट पर जाएं और 'पर्सनल CIBIL स्कोर' सेक्शन पर जाएं. 'अपना फ्री सिबिल स्कोर प्राप्त करें' पर क्लिक करें और अपना डिटेल्स भरने के लिए निर्देशों का पालन करें.
  2. दूसरी यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आप अपने पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइवर का लाइसेंस या राशन कार्ड जैसे ऑप्शनल पहचान डॉक्यूमेंट का यूज कर सकते है. आपके द्वारा चुनी गई विशिष्ट आईडी की संख्या दर्ज करें.
  3. अपनी जन्मतिथि, पिन कोड दर्ज करें और अपना राज्य चुनें. अपना मोबाइल नंबर दें और 'स्वीकार करें और जारी रखें' पर क्लिक करें.
  4. अपनी पहचान वैरिफाइ करने के लिए, अपने मोबाइल डिवाइस पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें। 'जारी रखें' पर क्लिक करें.
  5. चूज करें कि क्या आप अपने डिवाइस को अपने अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं. उसके बाद 'यस' या 'नो' चुनें.
  6. सफल रजिस्ट्रेसन पर, आपको इसकी पुष्टि करने वाला एक पृष्ठ दिखाई देगा.
  7. इसके बाद अपना सिबिल स्कोर देखने के लिए 'डैशबोर्ड पर जाएं' पर क्लिक करें.

बता दें कि आपका CIBIL स्कोर आपको आपके क्रेडिट स्वास्थ्य के बारे में बहुमूल्य जानकारी देगा और आपको सूचित वित्तीय निर्णय लेने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.