ETV Bharat / business

ईडी ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ शुरू की जांच- रिपोर्ट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 5:02 PM IST

Paytm Crisis- विजय शेखर शर्मा को एकबार फिर से बड़ा झटका मिला है. ईडी ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक आरबीआई के कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ईडी के ओर से जांच शुरू किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Paytm Payments Bank (File Photo)
पेटीएम पेमेंट्स बैंक (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: ईडी ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कार्रवाई भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा पेटीएम की सहायक कंपनी को 29 फरवरी से नई जमा स्वीकार करने से रोक लगाने के कुछ दिनों बाद आई है. केंद्रीय एजेंसी का कदम पेमेंट्स बैक के लिए एक नया झटका है, खासकर आरबीआई द्वारा इकाई के खिलाफ अपनी कार्रवाई की किसी भी समीक्षा से इनकार करने के बाद.

कुछ दिनों पहले ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि फिलहाल मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि इस (पीपीबीएल) फैसले की कोई समीक्षा नहीं होगी. अगर आप निर्णय की समीक्षा की उम्मीद कर रहे हैं, तो मुझे स्पष्ट रूप से कहना चाहिए कि निर्णय की कोई समीक्षा नहीं होगी.

बता दें कि पिछले हफ्ते समाचार एजेंसी ने खबर दी थी कि ईडी इस बात की जांच कर रही है कि क्या पेटीएम और पेमेंट्स बैंक फेमा उल्लंघन में शामिल थे.

कंपनी ने एजेंसी द्वारा जांच के खबरों का खंडन किया था
फिनटेक प्रमुख ने कंपनी या संस्थापक विजय शेखर शर्मा की एजेंसी द्वारा जांच किए जाने की खबरों का खंडन किया था. हमने लगातार आश्वासन दिया है कि न तो पेटीएम और न ही उसका कोई सहयोगी किसी भी नियामक एजेंसी द्वारा जांच के दायरे में है.

कंपनी ने एक बयान में कहा था, नियामक दिशानिर्देशों के अनुपालन में काम करने और पूरे भारत में डिजिटल भुगतान की पहुंच को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रक्रियाओं को लगातार बढ़ाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.