ETV Bharat / bharat

नोएडा में दो बच्चों के साथ मां ने किया सुसाइड अटेप्ट, मां और एक बेटी की मौत, एक की हालत नाजुक

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 2:57 PM IST

Woman jumps from roof with two children: नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस घटना में एक बच्ची और मां की मौत हो गई. जबकि एक बेटी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

नोएडा में दो बच्चों के साथ छत से कूदी महिला
नोएडा में दो बच्चों के साथ छत से कूदी महिला

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के बरौला इलाके में एक हृदय विदारक घटना हुई. एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की. इसमें एक बच्ची और मां की मौत हो गई है. जबकि, बेटी गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि महिला का पति एक अस्पताल की कैंटीन में काम करता है. पुलिस उसके पति से पूछताछ करने में जुटी है.

दरअसल, थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला में पत्नी और तीन बच्चियों के साथ लगभग 3 साल से एक शख्स किराए पर रह रहा था. बुधवार को पति अपने काम पर चला गया और एक बच्ची स्कूल चली गई. वहीं पत्नी दो बच्चियों के साथ घर पर थी. इसी दौरान महिला घर की चौथी मंजिल से पहले दोनों बच्चियों को फेंक दिया, फिर पीछे से खुद छलांग लगा दी. इस हादसे में तीनों को गंभीर हालत में नोएडा सेक्टर 41 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, एक बड़ी लड़की उम्र 7 वर्ष इस घटना के वक्त स्कूल पढ़ने गई हुई थी.

ये भी पढ़ें: नोएडा में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत,

डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि आज थाना सेक्टर 49 पर सूचना मिली कि शिव मंदिर के पास गांव बरौला में एक महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ घर की छत से नीचे गिर गई है. सूचना के बाद पुलिस द्वारा महिला व उसकी दो बेटियों को तत्काल हॉस्पिटल भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टर द्वारा महिला उम्र 32 और एक बेटी उम्र 4 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि, छोटी बेटी उम्र 3 वर्ष का उपचार चल रहा है. फिलहाल, मृतका के परिजन मौके पर मौजूद है. शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 23, 2024, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.