ETV Bharat / bharat

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा का इस्तीफा , निदेशक मंडल का पुनर्गठन

author img

By PTI

Published : Feb 26, 2024, 10:23 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 7:28 AM IST

Paytm Payments Bank : पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि.के चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. साथ ही बैंक के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया गया है.

Vijay Shekhar Sharma's resignation from the post of chairman
चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा का इस्तीफा

नई दिल्ली : पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (पीपीबीएल) के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही बैंक के निदेशक मंडल को पुनर्गठित किया गया है. उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (पीपीबीएल) को 15 मार्च के बाद ग्राहकों से कोई भी नई जमा राशि या 'टॉप अप' स्वीकार करने से रोक दिया है.

पेटीएम ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पीपीबीएल ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और पूर्व आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल की नियुक्ति के साथ अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है. इसमें कहा गया है कि ये सभी हाल ही में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं.

पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व वन 97 कम्युनिकेशंस लि. (ओसीएल) के पास है. कंपनी ने अलग से दी सूचना में कहा है, 'विजय शेखर शर्मा ने भी इस बदलाव को लेकर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. पीपीबीएल ने सूचित किया है कि वह नये चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा.' सूचना के अनुसार, 'पीपीबीएल के आने वाले समय के कारोबार की देखरेख पुनर्गठित निदेशक मंडल करेगा.'

ये भी पढ़ें - RBI ने किया स्पष्ट- पेटीएम यूपीआई हैंडल अन्य बैंकों में परिवर्तन के बाद भी जारी रह सकते

Last Updated : Feb 27, 2024, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.