ETV Bharat / bharat

यूपी में ऑनर किलिंग, पिता ने बेटे के साथ मिलकर बेटी को मारी गोली, पुलिस ने जलती चिता से उठाई लाश - Etah honour Killing

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 1:55 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सूबे के एटा में एक पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार करने पहुंच गया. इस बीच पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने जलती चिता से शव को उठवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETAH HONOUR KILLING

एटा : नयागांव इलाके के एक गांव में शनिवार को पिता ने बेटे के साथ मिलकर गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद गुपचुप तरीके से खेत में चिता सजाकर लाश जला रहा था. इस बीच गोपनीय जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जलती चिता से शव को उठवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद पिता-पुत्र फरार हैं. पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. चर्चा है कि बेटी के अफेयर को लेकर घर में हुए झगड़े के बाद वारदात को अंजाम दिया गया.

एएसपी धनंजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार थाना नयागांव इलाके के एक गांव निवासी शख्स की बेटी का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार के लोग इसका विरोध कर रहे थे. इसे लेकर शनिवार की शाम को झगड़ा हो गया. इसके बाद पिता ने बेटे के साथ मिलकर बेटी को गोली मार दी. गोली युवती के पेट में लगी. खून से लथपथ बेटी को परिजन अलीगंज के स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद परिजन बिना किसी को कुछ बताए शव का अंतिम संस्कार करने पहुंच गए. खेत में ही चिता सजाकर बेटी की लाश जलाने लगे. इस बीच किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी. कुछ ही देर में नयागांव थानाध्यक्ष रितेश ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जलती चिता से शव को उठवा लिया. हालांकि पुलिस को केवल धड़ और सिर ही मिल सके.

नयागांव थानाध्यक्ष रितेश ठाकुर का कहना है कि पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. एएसपी धनंजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में 302 समेत अन्य धाराओं में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी नागरिकता के लिए पत्नी पर दोस्त के साथ संबंध बनाने का दबाव, पत्नियों की अदला-बदली वाले ग्रुप से भी जोड़ना चाहता था पति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.