ETV Bharat / bharat

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मां एम्स ऋषिकेश में भर्ती, जिरियाट्रिक वार्ड में चल रहा इलाज - CM YOGI MOTHER ADMITTED IN AIIMS

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 14, 2024, 10:53 PM IST

Updated : May 14, 2024, 11:02 PM IST

Savitri Devi admitted in AIIMS उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मां को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें कुछ समस्याएं थी, जिसकी वजह से उन्हें एम्स ऋषिकेश लाया गया था.

CM YOGI
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मां ऋषिकेश एम्स में भर्ती (FILE PHOTO SOCIAL MEDIA)

ऋषिकेश (उत्तराखंड): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी को आज मंगलवार 14 मई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. उन्हें जिरियाट्रिक वार्ड में एम्स के डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है.

एम्स ऋषिकेश की तरफ से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी (85) को 14 मई दोपहर को एम्स ऋषिकेश के जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है. अधिक उम्र के चलते सावित्री देवी को कुछ समस्याएं थी, जिस कारण वो अपने चेकअप कराने एम्स ऋषिकेश आई थी.

ऋषिकेश एम्स के अलग-अलग विभागों के डॉक्टरों ने सावित्री देवी के स्वास्थ्य की जांच की. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पायल भी अपनी मां को देखने एम्स ऋषिकेश आई थी. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के परिवार को मिलने वाली सुरक्षा के तहत पुलिसकर्मी भी एम्स ऋषिकेश में मौजूद हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मूल रूप से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव के रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परिवार पंचूर गांव में ही रहता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद बिष्ट का 89 साल की उम्र में करीब चार साल पहले साल 2020 में निधन हो गया था.

पढ़ें--

  • हाईकोर्ट शिफ्ट मामले पर भगतदा ने सीएम धामी को लिखा खत, छेड़ी गढ़वाल और कुमाऊं पर बहस
Last Updated : May 14, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.