ETV Bharat / bharat

यूपी ATS ने ISI एजेंट दबोचा: रूस के दूतावास से पाकिस्तान भेजता था भारत के सीक्रेट, पुलिस पहुंची तो घर पर नहीं मिले मां-बाप

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 4:07 PM IST

यूपी ATS ने मेरठ से ISI एजेंट को गिरफ्तार किया है. वह रूस के भारतीय दूतावास में तैनात था. एटीएस उससे पूछताछ कर रही है.

ेु
े्ु

सत्येंद्र सिवाल की गिरफ्तारी के बाद हापुड़ में पुलिस ने उसके घर पहुंचकर छानबीन की.

लखनऊः यूपी एटीएस ने रूस के मास्को में स्थित भारतीय दूतावास में तैनात सत्येंद्र सिवाल को गिरफ्तार किया है. सत्येंद्र आईएसआई के लिए एजेंट के तौर पर काम कर रहा था. एडीजी एटीएस ने बताया कि सत्येंद्र वर्ष 2021 से रूस में मौजूद भारतीय दूतावास में इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी अस्सिटेंट IBSA के पद पर तैनात है.
एडीजी एटीएस ने बताया कि हापुड़ के शहामहीउद्दीनपुर के रहने वाले एजेंट सत्येंद्र सेवाल ने आईएसआई के हैंडलर्स को भारत के दूतावास, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की महत्वपूर्ण गोपनीय सूचना मुहैया कराई है. बीते दिनों हुई आईएसआई एजेंट्स की गिरफ्तारियों के बाद जांच में सत्येंद्र की जानकारी मिली थी जिसके बाद एटीएस की मेरठ यूनिट ने सत्येंद्र मेरठ कार्यालय में पूछताछ के लिए उसे बुलाया था. पूछताछ के दौरान उसने आरोप कबूल किया है.
एडीजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि सत्येद्र महंगे शौक को पूरा करने के लिए आईएसआई के संपर्क में आया और उनके लिए काम करने के एवज में उसे मोटी रकम दी जा रही है जिसके लालच में वह सभी गोपनीय जानकारियां सीमा पार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेज रहा था. एटीएस अब सत्येंद्र के साथियों की जानकारी जुटा रही है. शक है कि आईएसआई ने कई और अपने एजेंट दूतावास में बनाए हो सकते है.

सत्येंद्र के घर पहुंची पुलिस, की पुछताछ

वहीं सत्येंद्र सिवाल की गिरफ्तारी के बाद हापुड़ में पुलिस ने उसके घर पहुंचकर छानबीन की. सत्येंद्र के घर में कोई भी नहीं मिला. घर का गेट बाहर से बंद है. बताया जा रहा है कि सत्येंद्र के माता-पिता और भाई नहीं मिले. एटीएस द्वारा सत्येंद्र की गिरफ्तारी के बाद उसके घर के बाहर लोगों की भीड़ जरूर उमड़ रही है. गांव के लोगों ने बताया कि सत्येंद्र और उसके परिजन किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे. परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई और दो बहने हैं. बहनों की शादी हो चुकी है. फिलहाल भारतीय खुफिया एजेंसी परिवार के लोगों पर नजर बनाए हुए है.


ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्टः 50 से अधिक पन्नों में सिर्फ पश्चिमी दीवार का जिक्र, जानिए क्या मिले हैं तथ्य?

ये भी पढ़ेंः सरकारी नौकरी का खुला पिटारा : 1828 खाली पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

Last Updated : Feb 4, 2024, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.