ETV Bharat / bharat

'मणिपुर के जातीय संघर्ष का स्थायी समाधान निकाला जा सकता है' - Manipur Kuki body

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 3:23 PM IST

Manipur Kuki body : मणिपुर सरकार ने नवनिर्मित गेट में थांगजिंग का ऐतिहासिक नाम बदलकर थांगटिंग करने के लिए कुकी नेशनल फ्रंट (केएनएफ) के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की है. केएनएफ एक विद्रोही समूह है. पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

Manipur Kuki body
प्रतीकात्मक फोटो (ANI File Photo)

नई दिल्ली: मणिपुर में जातीय अशांति एक साल से अधिक समय से जारी है. राज्य के एक प्रभावशाली कुकी संगठन, कुकी इंपी (Kuki Inpi) मणिपुर ने कहा है कि विधायी शक्तियों के साथ केंद्र शासित प्रदेश का निर्माण ही चल रहे जातीय संघर्ष का स्थायी समाधान पेश कर सकता है.

कुकी इंपी मणिपुर ने ये बयान तब दिया जब मणिपुर सरकार ने नवनिर्मित गेट में थांगजिंग के ऐतिहासिक नाम को थांगटिंग में बदलने के लिए कुकी नेशनल फ्रंट (केएनएफ) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

केएनएफ विद्रोही समूह हो जिसे भारत सरकार ने निलंबन घोषित कर रखा है. ईटीवी भारत से बात करते हुए कुकी कुकी इंपी मणिपुर के सचिव (सूचना एवं प्रचार) जांगहोलुन हाओकिप ने कहा कि कुकी-जो (Kuki-Zo) लोगों को हिंसा, विस्थापन और भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि 'कुकी-जो लोग गारंटीकृत संवैधानिक अधिकारों और प्रावधानों के अनुसार हमारे लोगों के लक्षित भेदभाव, और उत्पीड़न के खिलाफ लगातार और जमकर लड़ेंगे. कुकी इंपी न्याय मिलने तक आराम नहीं करेगी; कुकी-ज़ो लोगों के खिलाफ चल रहे जातीय उत्पीड़न की सच्चाई को स्वीकार किया गया है और कुकी-जो लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्रवाई की जाती है और भारत के समान नागरिक के रूप में उनके समुदाय के अस्तित्व को महत्व दिया जाता है और संरक्षित किया जाता है.'

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह पर कड़ा प्रहार करते हुए हाओकिप ने कहा कि 'संघर्षग्रस्त राज्य में हिंसा को रोकने के लिए, बीरेन सिंह को राज्य में मौजूदा स्थिति के बारे में लगातार फर्जी खबरें, अफवाहें या गलत सूचना फैलाने से बचना चाहिए.'

हाओकिप ने कहा कि 'अपने आव्रजन-विरोधी रूपक के साथ हिंसा भड़काने की सीएम की जानबूझकर की गई कोशिश कि मणिपुर सचमुच 'घेराबंदी में' था, कुकी-जो लोगों के खिलाफ उनके राज्य-प्रायोजित नरसंहार के औचित्य के अलावा और कुछ नहीं है. अब समय आ गया है कि भारत सरकार को इस तरह के झूठे दावों और अमानवीय प्रचार के खिलाफ एक स्टैंड लेना चाहिए और कार्रवाई शुरू करनी चाहिए.'

जीरो एफआईआर दर्ज की गई है : दूसरी ओर, मणिपुर सरकार ने नवनिर्मित गेट में थांगजिंग का नाम बदलकर थांगटिंग करने के लिए कुकी नेशनल फ्रंट (केएनएफ) के खिलाफ इंफाल पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज की है.

मणिपुर सरकार में अवर सचिव मंगोलजाओ कामेई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि थांगजिंग (थांग चिंग) ऐतिहासिक महत्व का स्थान है और मणिपुर सरकार के कला और संस्कृति विभाग ने इसे प्राचीन और ऐतिहासिक स्मारक और पुरातत्व स्थल और अवशेष अधिनियम, 1976 मणिपुर की धारा 4 के तहत एक संरक्षित स्थल घोषित किया है.

ईटीवी भारत के पास मौजूद एफआईआर की कॉपी के मुताबिक, 'जैसा कि 'थांगटिंग' के रूप में उल्लिखित साइट के नाम के साथ कुकू नेशनल फ्रंट-मिलिट्री काउंसिल शब्दों वाले गेट का निर्माण मूल नाम थांगजिंग (थांग चिंग) के अनधिकृत परिवर्तन को इंगित करता है, यह मणिपुर नामों के प्रावधान और स्थान अधिनियम, 2024 और मणिपुर प्राचीन और ऐतिहासिक स्मारक और पुरातत्व स्थल और अवशेष अधिनियम, 1976 की धारा 4 का उल्लंघन है.'

ये भी पढ़ें

जातीय हिंसा के एक साल बाद मणिपुर, जानें कैसे हैं हालात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.