ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के विजयपुरा में दो साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, बचाव कार्य हुआ शुरू - Boy Fell into Borewell

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 10:33 PM IST

Boy Fell into Borewell, कर्नाटक के विजयपुरा में एक खेत में बने बोरहोल में बुधवार को एक बच्चे के गिरने की घटना सामने आई. जानकारी के अनुसार बच्चे को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

child fell into borewell
बच्चा बोरवेल में गिरा

विजयपुरा: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में बुधवार को एक घटना घटी, जहां जिले के इंडी तालुक के लच्याना गांव में एक दो साल का बच्चा फिसलकर खेत में खोदे गए बोरहोल में गिर गया. जानकारी के अनुसार बच्चे की पहचान सात्विक मुजागोंडा (2) के तौर पर हुई, जो इस समय बोरवेल में फंसा हुआ है.

इंडी ग्रामीण पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बच्चे को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लड़का सतीश मुजागोंडा और पूजा मुजागोंडा का बेटा है. सूत्रों ने बताया कि गन्ने और नींबू की फसल के लिए पानी नहीं होने के कारण सतीश ने अपनी चार एकड़ जमीन में बोरवेल खोद लिया था.

सूत्रों ने आगे जानकारी दी कि 'लड़का बोरवेल में गिर गया. विजयपुरा विशिष्ट प्रशासन और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.' सूत्रों के मुताबिक, विजयपुरा के उपायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट टी भूबलन बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. इस बारे में दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि 10 मार्च को, नई दिल्ली में दिल्ली जल बोर्ड के जल उपचार संयंत्र में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरे एक व्यक्ति का शव लगभग 12 घंटे के लंबे बचाव अभियान के बाद निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.