ETV Bharat / bharat

IGI एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की मिली धमकी, दिल्ली पुलिस ने दो यात्रियों को किया गिरफ्तार - IGI Airport Nuclear Bomb Threat

author img

By ANI

Published : Apr 8, 2024, 10:41 AM IST

Updated : Apr 8, 2024, 11:30 AM IST

IGI airport
IGI एयरपोर्ट

IGI Airport Nuclear Bomb Threat: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. ये धमकी दो पैसेंजर्स की ओर से ही दी गई. पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि ये मामला 5 अप्रैल का है.

नई दिल्ली: दिल्ली के IGI( इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी मिली है, दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि ये मामला 5 अप्रैल का है. जब दो यात्रियों को जांच कराने को कहा गया था लेकिन वो पुलिस पर झल्ला उठे और उन्होंने जांच कराने से इनकार कर दिया.

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि 5 अप्रैल को दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया था, उनकी ओर से IGI एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने ये भी बताया कि जिन दो यात्रियों ने एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला

पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि 5 अप्रैल को IGI में फ्लाइट में चढ़ने वाले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी तभी दो यात्रियों ने सुरक्षा स्टाफ को धमकी दी कि एयरपोर्ट को न्यूक्लियर बम से उड़ा दिया जायेगा. इस धमकी के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में ड्रिंक करके गाड़ी चलाने वालों की संख्या बढ़ी, तीन महीनों में 22.50 परसेंट ज्यादा मिले केस

पुलिस ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार किया

पुलिस के मुताबिक दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों यात्रियों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 182/505(1)बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है इस धमकी के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. बता दें इससे पहले भी दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की कई धमकियां मिल चुकी हैं.

हालांकि यात्रियों की ओर से दी गई इस थ्रेट के बाद पुलिस और भी ज्यादा अलर्ट हो गई है. बता दें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट काफी बिजी एयरपोर्ट है और ये देश की राजधानी दिल्ली को दुनिया के कई देशों से जोड़ता है. हर दिन लाखों पैसेंजर यहां से अपनी डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट पकड़ते हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हंगामे के आसार, स्वास्थ्य सेवाओं पर होगी चर्चा

Last Updated :Apr 8, 2024, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.