ETV Bharat / bharat

कानपुर में रेप के बाद दो किशोरियों ने की आत्महत्या, आरोपियों ने गंदा काम करने का वीडियो भी बनाया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 10:49 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 1:07 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Suicide in Kanpur After Rape: यूपी के कानपुर शहर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात घटना से पुलिस अफसरों के पैरों तले जमीन खिसक गई. कई गांवों में दहशत का माहौल. सुबह ही अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने परिजनों से बात की.

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने घटना को लेकर हुई कार्रवाई की जानकारी दी.

कानपुर: यूपी के कानपुर शहर के घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित एलआईसी भट्ठा बरौली गांव में लंबे समय एक ऐसी घटना हुई है, जिसने पुलिस महकमे समेत जिसने भी सुना उसे झकझोर दिया, रोंगटे खड़े कर दिए. यहां भट्ठा मजदूरों की बस्ती के एक मकान में दो युवक घुसे और अकेला पाकर दो किशोरियों को पहले तो जमकर पीटा. फिर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

दुष्कर्म का वीडियो बनाया. इसके बाद ईंट-भट्ठे के हर एक मजदूर को इसके बारे में बताया. ऐसी स्थिति में बुधवार देर रात दोनों किशोरियों (उम्र 14 व 16 साल) ने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी. क्योंकि उनके साथ हैवानियत की हदें पार कर दी गईं थी. पुलिस ने इस गंभीर मामले में ईंट-भट्ठा मालिक रामरूप (बरौली गांव निवासी) व उसके दो सगे रिश्तेदार रज्जू व संजय (सभी अभियुक्त) को गिरफ्तार कर लिया है.

जब किशोरियों के परिजनों को उनकी मौत की जानकारी मिली तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों की आंखों से आंसुओं का सैलाब पूरी रात गिरता रहा. चीख-चीख कर घर की महिलाओं का बुरा हाल था. पिता कह रहे थे, बेटियों के साथ दरिंदगी हुई है.

Suicide
Suicide

सुबह होते-होते यह मामला घाटमपुर समेत पूरे शहर में सभी को पता लग चुका था. लोगों का कहना था, कि जाने कब समाज से दरिेंदे खत्म होंगे? वहीं, घटना की गंभीरता को समझते हुए खुद अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर मौके पर पहुंचे और गुरुवार सुबह ही उन्होंने परिजनों से बात की.

किशोरियों ने क्यों चुनी मौत: अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि मामले में सबसे गौर करने वाली बात यह है, कि पीड़ित और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं. एक ही बिरादरी से आते हैं. युवतियों के पिता व भाई बरौली गांव स्थित एलआईसी भट्टा पर काफी समय से काम कर रहे थे.

ठेकेदार रामरूप यहां रोज लेबर लेकर आता था, जिसमें उसके सगे रिश्तेदार का बेटा व भांजा रज्जू और संजय भी शामिल था. सभी एक दूसरे को बखूबी जानते थे. बुधवार को रामरूप ने 15-15 दिन का पारिश्रमिक सभी श्रमिकों को दिया था, जिसमें किशोरियों के पिता व भाई को भी रुपये मिले थे.

शाम को पिता व भाई बाजार से सामान लाने के लिए निकल गए. उस समय घर पर दोनों किशोरियां थीं. मौके का फायदा उठाकर रज्जू व संजय किशोरियों के घर में किसी बहाने से घुस गए और सीधे उन्हें पीटने लगे. इसके बाद दोनों ने घिनौना काम किया और भाग गए. बाद में किशोरियों ने पिता व भाई को आपबीती बताई.

घटना के बाद युवतियों के पिता व भाई ईंट-भट्ठे पर पहुंचे, जहां उनका ठेकेदार रामरूप, रज्जू व संजय से विवाद हुआ. दोनों पक्ष में मारपीट हुई. दूसरी ओर अपने साथ हुई घटना से दुखी किशोरियां घर से खेत की ओर शौच के बहाने निकलीं और बेर के पेड़ से लटककर जान दे दी. घटना के बाद से सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं.

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 376 डी पॉस्को सहित 306 की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके मेडिकल परीक्षण कराया गया है. साथ ही दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः पैसे के लेनदेन के विवाद में खेत पर काम कर रहे किसान को मारी गोली, आरोपियों की तलाश

Last Updated :Feb 29, 2024, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.