ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के दो वंशज चुनावी मैदान में, दिलचस्प होगा मुकाबला! - Two Chhatrapati Raja in election

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 10:19 PM IST

Two Chhatrapati Rajas from Maharashtra in the Lok Sabha arena: मराठा के महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के दो वंशज 2024 के लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे है. बीजेपी ने सातारा लोकसभा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोसले को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने कोल्हापुर सीट से श्रीमंत शाहू छत्रपति महाराज को चुनावी मैदान में उतारा है.

Two Chhatrapati Rajas
Two Chhatrapati Rajas

मुंबई: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट में सातारा लोकसभा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोसले को टिकट दिया है. उदयनराजे भोसले छत्रपति शिवराज के तेरहवें वंशज हैं. बता दें कि सातारा सीट से शरद पवार ने शशिकांत शिंदे को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज के 12वें वंशज श्रीमंत शाहू छत्रपति महाराज को कोल्हापुर लोकसभा सीट से महा विकास अघाड़ी के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है. श्रीमंत शाहू छत्रपति महाराज (76) का पूरे महाराष्ट्र में बहुत सम्मान किया जाता है. शाहू महाराज का मुकाबला एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के मौजूदा सांसद संजय मांडलिक से है.

महाराष्ट्र में दो महाराज चुनावी मैदान में
लोकसभा चुनाव जितना विकास के मुद्दों पर लड़ा जाता है, उतना ही भावनात्मक और पहचान के मुद्दों पर भी लड़ा जाता है. अब महाराष्ट्र में दो महाराजा लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. अब महाविकास अघाड़ी और महायुति ने हर स्तर पर चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराष्ट्र की विभिन्न संस्थाएं हमेशा महाराष्ट्र के लोगों की पहचान और भावना का मुद्दा रही है. लोकतंत्र की स्थापना के बाद भी महाराष्ट्र में वतनदारों, राजाओं के उत्तराधिकारियों का आज भी सम्मान किया जाता है. इसीलिए महाराष्ट्र में होलकर, जाधव, निंबालकर, शिंदे, भोसले के उत्तराधिकारियों को आज भी सम्मान और पूजा जाता है. पश्चिमी महाराष्ट्र में कोल्हापुर और सातारा को छत्रपति शिवाजी राजवंश का सीट माना जाता है. इन दोनों सिंहासनों को पश्चिम महाराष्ट्र में अत्यधिक सम्मान और स्नेह प्राप्त है. कोल्हापुर और सातारा के लोगों में आज भी राजाओं के प्रति विशेष प्रेम है.

महाराष्ट्र में लोगों की भावनाओं से जुड़े हैं छत्रपति शिवाजी महाराज
इसीलिए मालोजी राजे को कोल्हापुर की जनता ने विधायक के रूप में स्वीकार किया. सतारा में छत्रपति उदयनराजे भोसले लगातार जनता के प्यार से चुने गए. छत्रपति संभाजी राजे को बीजेपी ने राज्यसभा भेजा था. कोल्हापुर के एक वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक विश्वास पाटिल ने कहा, 'राजनीतिक दल यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि महाराष्ट्र के शाही परिवार का कम से कम एक सदस्य दिल्ली में उनके साथ है और जिन राजाओं पर लोग विश्वास करते हैं वे उनके साथ हैं. लोगों के मन की इस भावना का फायदा उठाने के लिए महाविकास अघाड़ी ने पहली बार छत्रपति शाहू महाराज को उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें: विदेश में भी काम करती है मोदी की गारंटी, ईरान से जल्द भारतीयों को रिहा कराया जाएगा: जयशंकर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.