ETV Bharat / bharat

मौत का एक्सप्रेस-वे, अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे परिवार को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत व 5 घायल - Road Accident in Dausa

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 9:35 AM IST

Delhi Mumbai Expressway Accident दौसा के बांदीकुई के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे हाईवे पर अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहे कार सवारों को एक ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. सभी लोग कार के सांड से टकराने के बाद हाईवे पर उतरे थे.

DELHI MUMBAI EXPRESSWAY ACCIDENT
दौसा में अहमदाबाद के परिवार की मौत (फोटो : ईटीवी भारत)

दौसा में दर्दनाक हादसा (वीडियो ईटीवी भारत)

दौसा. जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे हाईवे पर रविवार तड़के सुबह करीब 5 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनके पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र के ऊनबड़ा गांव के पास हुआ है. बांदीकुई थाना पुलिस के अनुसार कार में 8 लोग सवार थे. जो अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे. ऐसे में हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं बच्चों सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने पति-पत्नी और पुत्र के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया.

बांदीकुई थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि कार सवार सभी लोग अहमदाबाद से अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे. इस दौरान जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ऊनबड़ा गांव के समीप सुबह करीब 5 बजे आवारा सांड आ गया था, जिससे कार अनियंत्रित होकर सांड से जा टकराई.

कार से नीचे उतरे तो ट्रक ने कुचला : इस दौरान हादसे के बाद घबराए कार सवार लोग कार से बाहर निकलकर एक्सप्रेसवे पर आ गए. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने सभी लोगों को कुचल दिया, जिससे हंसमुख (32) पुत्र कांतिलाल मकवाना, सीमा (30) पत्नी हंसमुख और इनके 5 वर्षीय बेटे मोहन की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं हादसे में नीलम (27) पुत्री कांतिलाल, गीता (35) पत्नी राकेश कुमार परमार, हंसमुख का 3 वर्षीय बेटा और गीता की एक बेटी काविया सहित विरिट भाई (48) पुत्र जेठाभाई निवासी अहमदाबाद गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- भैंरों बाबा के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार बोलेरो से जा भिड़ी, बुजुर्ग महिला की मौत, चार घायल - Road Accident in Dholpur

वहीं भीषण हादसे की सूचना के बाद बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ऐसे में घाटनस्थल के हालात देखकर पुलिसकर्मी भी सहम गए. एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हुए पति-पत्नी और मासूम बेटे के शव के अंग रोड पर जगह-जगह बिखरे हुए थे. वहीं हर तरफ खून बिखरा हुआ था. ऐसे में पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं.

बांदीकुई थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. वहीं घायलों का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस ट्रक की पहचान करने के लिए एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

मौत का हाईवे - दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे : देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी 2023 को किया था. 12,150 करोड़ रुपए की लागत से बने इस एक्सप्रेसवे पर एनएचएआई द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाओं के लगातार दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन ये एक्सप्रेस-वे महज मौत का हाईवे बनकर रह गया है. एक्सप्रेस-वे पर एनएचएआई की लापरवाही का खामियाजा लगातार कार सवारों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है. इस हादसे के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक्सप्रेसवे पर आवारा सांड आया कैसे ? लेकिन अगर एनएचएआई द्वारा लगातार एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग की जाए तो इस तरह के हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.