ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में 'बीजेपी टैग' वाली EVM के इस्तेमाल का आरोप, चुनाव आयोग ने दिया जवाब - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 3:24 PM IST

TMC Claim BJP Tag On EVM In West Bengal: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर वोटिंग के बीच टीएमसी ने बांकुरा जिले में 'बीजेपी टैग' वाली ईवीएम के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. चुनाव आयोग ने टीएमसी के इस दावे पर प्रतिक्रिया दी है. जानें पूरा मामला.

TMC Claim BJP Tag On EVM In West Bengal
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- ANI)

कोलकाता/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शनिवार को आरोप लगाया कि बांकुरा जिले में मतदान के दौरान 'बीजेपी टैग' वाली ईवीएम का इस्तेमाल किया गया. टीएमएसी ने दावा किया कि बांकुरा के रघुनाथपुर में एक मतदान केंद्र पर पांच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर 'बीजेपी टैग' लगा हुआ था.

चुनाव आयोग ने टीएमसी के आरोप का जवाब दिया है. चुनाव आयोग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ईवीएम की कमीशनिंग (चालू करने) के दौरान, जनरल एड्रेस टैग पर वहां मौजूद उम्मीदवारों और उनके एजेंटों द्वारा हस्ताक्षर किए जाते हैं. चूंकि उस दौरान कमीशनिंग हॉल में केवल बीजेपी उम्मीदवार के प्रतिनिधि ही मौजूद थे, इसलिए उस ईवीएम और वीवीपैट को चालू करने के दौरान उनके हस्ताक्षर लिए गए.

आयोग ने आगे कहा कि हालांकि मतदान के दौरान पोलिंग स्टेशनों 56, 58, 60, 61 और 62 में उपस्थित सभी एजेंटों के हस्ताक्षर लिए गए थे. कमीशनिंग (ईवीएम चालू करने) के दौरान चुनाव आयोग के सभी मानदंडों का पूरी तरह पालन किया गया था. इसकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और विधिवत वीडियोग्राफी भी की गई थी.

इससे पहले, सीम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी टीएमसी ने एक्स पर बीजेपी टैग वाली ईवीएम की दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, सीएम ममता ने बार-बार इस बात पर जार दिया है कि कैसे बीजेपी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करके वोटों में हेराफेरी करने की कोशिश कर रही है. और आज, बांकुरा के रघुनाथपुर में पांच ईवीएम पर बीजेपी का टैग लगा हुआ मिला. पोस्ट में @ECISVEEP करते हुए आगे कहा गया कि चुनाव आयोग को तुरंत इस पर गौर करना चाहिए और सुधारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: मतदान के बीच BJP उम्मीदवार के खिलाफ प्रदर्शन, लोगों ने काफिला रोका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.