ETV Bharat / bharat

दिल्ली के नार्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी, घंटों चली जांच में नहीं मिला बम - Bomb threat to North Block

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2024, 5:33 PM IST

Updated : May 22, 2024, 9:27 PM IST

Bomb Threat To Home Ministry: राजधानी के कई नामी अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को नार्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल पुलिस कंट्रोल रूम को मिला है. इस पर दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. सर्च ऑपरेशन में बम नहीं मिला.

पुलिस कंट्रोल रूम को बम से उड़ाने की धमकी
पुलिस कंट्रोल रूम को बम से उड़ाने की धमकी (ani)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल सामने आया है. इस बार नॉर्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला है. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. दमकल विभाग सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की घंटों चली जांच में कोई बम नहीं मिला. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि यह मेल कहां से आया है. पहले मिली धमकियों से तो इसका तार नहीं जुड़ा है. खास बात है कि नार्थ ब्लॉक में ही गृह मंत्रालय है.

दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें नॉर्थ ब्लॉक को बम से उड़ने की धमकी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर मौके पर भेज दिए गए. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. दिल्ली एनसीआर में लगातार स्कूल, अस्पताल, सार्वजनिक स्थानों को बम से उड़ने की धमकी मिल रही है. इससे बार-बार दिल्ली में हड़कंप मच रहा है. अभी तक जिन स्थानों को बम से उड़ने की धमकी मिली वहां पर पुलिस को जांच में कुछ नहीं मिला.

बता दें, बार-बार धमकियों को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. इससे पहले राष्ट्रपति भवन को भी बम से उड़ने की धमकी का मामला सामने आ चुका है. पुलिस सभी मामलों की जांच भी कर रही है. नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ ऑफिस को भी बम से उड़ने की धमकी मिली थी. इसके बाद से रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है, क्योंकि रेलवे स्टेशन से रोजाना लाखों यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 22, 2024, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.