ETV Bharat / bharat

आदि कैलाश यात्रियों का तीसरा दल पिथौरागढ़ के लिए रवाना, आदियोगी के जयकारों से गूंजा वातावरण - Adi Kailash Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 11:01 AM IST

Adi Kailash Yatra 2024 उत्तराखंड चारधाम यात्रा के साथ-साथ आदि कैलाश यात्रा भी संचालित हो रही है. इसी क्रम में आज हल्द्वानी के काठगोदाम से आदि कैलाश यात्रा का तीसरा दल पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुआ है. यात्री दल में कुल 35 श्रद्धालु शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Adi Kailash Yatra 2024
आदि कैलाश यात्रा का तीसरा दल पिथौरागढ़ के लिए रवाना (सोर्स कुमाऊं मंडल विकास)

हल्द्वानी (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध आदि कैलाश यात्रा की शुरुआत हो गई है. इसी क्रम में आज यात्रियों का तीसरा दल बम-बम भोले की गूंज के साथ हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस से अगले पड़ाव पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गया है. दल में कुल 35 श्रद्धालु शामिल हैं, जिसमें 13 पुरुष और 22 महिलाएं हैं. सभी श्रद्धालुओं को पारंपरिक नाश्ते के साथ बस के माध्यम से अगले पड़ाव के लिए रवाना किया गया.

कुमाऊंनी रीति रिवाज से श्रद्धालुओं का हुआ स्वागत: बता दें कि काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में सभी श्रद्धालुओं का पारंपरिक कुमाऊंनी रीति रिवाज से स्वागत किया गया. आदि कैलाश यात्रा के दौरान श्रद्धालु आदि कैलाश के दर्शन के साथ-साथ ओम पर्वत के भी दर्शन करेंगे. इसके बाद यात्रा दल के श्रद्धालु कैंची धाम होते हुए जागेश्वर में लंच करेंगे. लंच करने के बाद श्रद्धालु रात्रि विश्राम के लिए पिथौरागढ़ पहुंचेंगे. उसके बाद अगले पड़ाव के लिए रवाना होंगे.

आदि कैलाश के लिए 500 श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन: पिथौरागढ़ में चीन बॉर्डर पर आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए हर साल देश और दुनिया से सैकड़ों श्रद्धालु यहां आते हैं. आदि कैलाश यात्रा और ओम पर्वत यात्रा के लिए आए यात्रियों को लाने और ले जाने की व्यवस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम करता है. इस बार आदि कैलाश यात्रा के लिए 500 श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इस मौके पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक विजयनाथ शुक्ला, दीपक पांडे, बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर कुमाऊं मंडल, हेमंत जोशी, दीपक रॉय, गुमान सिंह, गोकुल, शेरी, गोविंद, सुरेश आदि लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.