श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में संदिग्ध आतंकवादियों ने बुधवार को शाल कदल इलाके के करफाली मोहल्ले में दो गैर-स्थानीय लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने करीब से गोलीबारी की, जिससे अमृतसर निवासी अमृतपाल सिंह (31) की तुरंत मौत हो गई. वहीं, दूसरे पीड़ित, जिसकी पहचान रोहित (27) के रूप में हुई, उसको तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी ने आगे कहा कि इस हिंसक कृत्य के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. रोहित के पेट में गोलियां लगी हैं.
वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि अमृतसर निवासी अमृतपाल सिंह को देर शाम तकरीबन सात बजे एके राइफल से गोलियां से भून दिया.
पहले भी हुई हैं ऐसी वारदातें
बता दें, पिछले साल आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां समेत घाटी में गैर स्थानियों को निशाना बनाया था. इस साल अभी तक का यह पहला मामला है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमले की निंदा की. पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक 'पोस्ट' में कहा, 'जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला श्रीनगर के शल्ला कदल में अमृतपाल सिंह की जान लेने वाली बर्बर घटना से स्तब्ध और निराश हैं. मृतक के परिवार के प्रति उनकी गहरी संवेदना है.'
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 'कायरतापूर्ण हमले' की निंदा की और घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने भी हमले की निंदा की.