ETV Bharat / bharat

BJP प्रत्याशी के मंच पर टेरर फंडिंग का आरोपी, सम्मानित करने पर सपा का निशाना - BJP candidate Sangam Lal Gupta

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 10:59 AM IST

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता चर्चा में हैं. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान उनके मंच पर एक ऐसे शख्स को सम्मानित किया गया, जिस पर टेरर फंडिंग के आरोप हैं और वह जेल भी जा चुका है. इसके बाद से ही सियासत गर्म है और सपा भाजपा पर हमलावर हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रतापगढ़ : लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है और बीजेपी कांग्रेस समेत अन्य क्षेत्रीय दलों ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसके
बाद से प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. इस कड़ी में बीजेपी ने प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से संगम लाल गुप्ता को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. हालांकि संगम लाल गुप्ता इन दिनों किन्हीं और वजहों से चर्चा में हैं. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान उनके मंच पर एक ऐसे शख्स को सम्मानित किया गया, जिस पर टेरर फंडिंग के आरोप हैं और वह जेल भी जा चुका है. इसके बाद से ही सियासत गर्म है और सपा भाजपा पर हमलावर हो गई है.

पृथ्वीगंज नगर पंचायत में बीते मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता ने चेयरमैन नीलम सरोज को भाजपा की सदस्यता दिलाई. खास बात यह है कि नीलम सरोज के देवर संजय सरोज को भी सांसद ने भाजपा का भगवा गमछा पहनाया. जिसकी तस्वीर जब सामने आई तो सांसद की किरकिरी होने लगी.

फोटो वायरल होने पर सपा हुई हमलावर

फोटो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा- 'आतंकी फंडिंग का पर्याय रहे संजय सरोज को भाजपा के मंच पर सम्मानित करते हुए भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता. उसे भाजपा में शामिल कर लिया गया. भाजपा वाशिंग मशीन में सब पाप धुल जाते हैं. जनता सब देख रही है.'

लश्कर ए ताइबा के लिए फंडिंग का था आरोप

गौरतलब है कि यूपी ATS ने आतंकी फंडिंग के एक बड़े नेटवर्क का 26 मार्च 2018 को भंडाफोड़ किया था. इसी मामले में पृथ्वीगंज भगेसरा के संजय सरोज समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तत्कालीन आईजी एटीएस असीम अरुण ने दावा किया था कि यह नेटवर्क आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के लिए फाइनेंसिंग का काम कर रहा था. गिरफ्तार लोगों में 8 यूपी, एमपी व बिहार से एक-एक थे. एटीएस ने संजय सरोज के साथ ही नीरज मिश्रा को भी पकड़ा था. संजय के पास से बरामद 27 पासबुक के आधार पर अन्य लोगों के खातों को खंगाला तो नेपाल व बांग्लादेश से क्षेत्र के मजदूरों के खातों में लाखों रुपये मंगाए गए थे. जमानत पर छूटने के बाद संजय राजनीति में सक्रिय हो गया. संजय ने सपा से सियासत शुरू करते हुए चेयरमैन का टिकट हासिल का प्रयास किया लेकिन मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा होने के कारण पार्टी ने किनारा कर लिया. महिला सीट होने पर नीलम निर्दलीय चुनाव लड़ीं और चेयरमैन निर्वाचित हुईं.

मामले ने तूल पकड़ा तो भाजपा ने दी सफाई

जब मामले ने तूल पकड़ा तो भाजपा को सफाई देनी पड़ी. बीजेपी प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता ने कहा कि उन्होंने नीलम सरोज को पार्टी ज्वाइन कराई है. कार्यक्रम के दौरान संजय को गमछा पहना दिया होगा. उन्हें संजय के टेरर फंडिंग से जुड़े होने की जानकारी नहीं थी. वहीं BJP जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि नीलम सरोज ने पार्टी की सदस्यता के लिए आवेदन किया है. बाकी सांसद व्यक्तिगत स्तर पर लोगों को जोड़ रहे हैं. संगठन का उससे कोई लेना-देना नहीं है. मैंने इस संबंध में प्रदेश संगठन को सूचित किया है. अभी कोई निर्देश नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें : STF की हिरासत में युवक की मौत; बेटी ने दी हत्या की तहरीर, बोली- गाली देते हुए पापा को उठा ले गए

यह भी पढ़ें : ममता पर भारी पड़ी आशिकी; घिनौनी करतूत छिपाने के लिए आशिक से करा दी बेटे की हत्या, पापा को बताने पर अड़ा था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.