ETV Bharat / bharat

प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी किशोरी, मां ने पकड़ कर जंजीर से बांधा, देखें VIDEO - Jhansi teenage hostage

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 10:37 AM IST

झांसी में एक किशोरी घर छोड़कर प्रेमी के साथ जाने वाली थी. मां ने उसे पकड़ लिया. उसने लोगों की मदद से बेटी को जंजीर से बांध दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रुि्
रुि्

Jhansi teenage hostage

झांसी : नवाबाद इलाके में मां ने अपनी ही बेटी को ठेले पर जंजीर से बांध दिया. किशोरी दलित समाज के एक युवक से प्रेम करती है. मां का आरोप है कि बेटी युवक के साथ जाने की फिराक में थी, लेकिन नजर पड़ते ही उसने पकड़ लिया. बेटी नाबालिग है, कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इससे परेशान होकर बेटी को जंजीर से बांध दिया. बाद में लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद किशोरी को बंधन मुक्त कराया गया.

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर शनिवार को हंगामा हो गया. ठेले पर एक किशोरी को जंजीर में बंधा देखकर यात्री हैरान रह गए. पास में किशोरी की मां भी बैठी थी. महिला ने बताया कि वह पानी की बोतल बेचती है. बेटी अभी नाबालिग है. एक युवक ने बहला-फुसलाकर बेटी को प्रेम जाल में फांस लिया है.

बेटी पहले भी दो बार युवक के साथ भागने की कोशिश कर चुकी है. उसने मंडी चौकी में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की. शनिवार को बेटी फिर से भागने की फिराक में थी. इस दौरान उस पर नजर पड़ गई. मां ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया तो बेटी और प्रेमी ने उन पर हमला कर दिया. भीड़ जुटने पर प्रेमी फरार हो गया.

काफी समझाने के बावजूद किशोरी अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी. इसके बाद उसके हाथ में जंजीर लगाकर उसे ठेले से बांध दिया. इस बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस बीच अपना दल एस के जिलाध्यक्ष विजय कछवारे भी पहुंच गए. उन्होंने बताया कि सरेआम किशोरी को जंजीरों से बांधना मानवता का हनन है.

जानकारी मिलने पर मौके पर मंडी चौकी प्रभारी बृजेश कुमार पहुंच गए. उन्होंने किशोरी को बंधन मुक्त कराया. इसके बाद मां और बेटी को थाने लेकर चले गए. चौकी प्रभारी ने बताया कि लड़की के नाबालिग होने की बात सामने आ रही है. घटना की जांच कर रही, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर के प्रथम तल पर दिसंबर तक स्थापित हो जाएगा राम दरबार, सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का अभिषेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.