ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के ऊटी में निर्माण के दौरान भूस्खलन, छह श्रमिकों की मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2024, 2:54 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 6:36 PM IST

Tamil Nadu Landslide : तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के ऊटी लवडेल इलाके में भूस्खलन हो जाने से काम लगे छह मजदूरों की मौत हो गई. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.

Landslide during construction in Ooty Tamil Nadu
तमिलनाडु के ऊटी में निर्माण के दौरान भूस्खलन

चेन्नई : तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के ऊटी के पास लवडेल में बुधवार को एक घर के निर्माण में लगे छह निर्माण श्रमिकों की इमारत का एक हिस्सा गिरने से मौत हो गई. भूस्खलन में फंसे लोगों को बचाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है. अभी तक दो लोगों को रेस्क्यू कर बचाया जा चुका है. मृतकों की पहचान सकीला (30), संगीता (30), भाग्य (36), उमा (35), मुथुलक्ष्मी (36) और राधा (38) के रूप में हुई है.

वहीं जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग बचाव कार्य में जुटा हुआ है. ऊटी पुलिस ने कहा कि गंभीर रूप से घायल दो श्रमिकों को ऊटी जनरल अस्पताल ले जाया गया है, जबकि एक श्रमिक अभी भी मलबे में फंसा हुआ है. राहत और बचाव कार्य जारी है. ऊटी जनरल अस्पताल की डीन पद्मिनी ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की. वहीं घायल महेश (23), शांति (45), जयंती (56) और थॉमस (24) का इलाज किया जा रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि नीलगिरी जिले में निर्माण कार्य पर लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों के बावजूद, कई स्थानों पर अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे निर्माण कार्य के दौरान भूस्खलन की घटनाएं हो जाती हैं और श्रमिकों की जान जोखिम में पड़ जाती है.

ये भी पढ़ें - मिजोरम में भूस्खलन से असम के 2 मजदूरों की मौत

Last Updated :Feb 7, 2024, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.