ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट ने 20 साल की अविवाहित लड़की को नहीं दी कोख खत्म करने की इजाजत - SC rejects plea of unmarried women

author img

By Sumit Saxena

Published : May 15, 2024, 7:58 PM IST

Supreme Court rejects unmarried woman plea: न्यायमूर्ति बीआरगवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह आदेश महिला की अर्जी की सुनवाई के दौरान पारित किया जिसने तीन मई को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा गर्भपात कराने की अनुमति देने से इनकार किए जाने के फैसले को चुनौती दी थी.

Etv Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने 20 वर्षीय एक अविवाहित युवती की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया जिसमें 27 सप्ताह के गर्भ को नष्ट करने देने की अनुमति मांगी गई थी. शीर्ष अदालत ने कहा कि गर्भ में पल रहे भ्रूण का भी जीवन का मौलिक अधिकार है. याचिकाकर्ता के वकील के मुताबिक पीठ ने कहा, 'हम कानून के विरोधाभासी आदेश पारित नहीं कर सकते.' इस पीठ में न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी और न्यायमूर्ति संदीप मेहता भी शामिल थे. पीठ ने कहा, 'गर्भ में पल रहे बच्चे को भी जिंदा रहने का मौलिक अधिकार प्राप्त है. इस बारे में आपको क्या कहना है? महिला का पक्ष रख रहे वकील ने कहा कि गर्भावस्था का चिकित्सीय समापन अधिनियम केवल मां की बात करता है. उन्होंने कहा, 'यह (कानून) केवल मां के लिए बनाया गया है.

पीठ ने कहा कि गर्भ अब करीब सात महीने का हो गया है। अदालत ने सवाल किया, 'गर्भ में पल रहे बच्चे के जिंदा रहने के अधिकार का क्या? आप उसका जवाब कैसे देंगे? वकील ने कहा कि जब तक भ्रूण गर्भ में होता है और बच्चे का जन्म नहीं हो जाता तब तक यह अधिकार मां का होता है. उन्होंने कहा, 'याचिकाकर्ता इस समय अत्याधिक पीड़ा से गुजर रही है. वह बाहर नहीं जा सकती.वह नीट परीक्षा की कक्षाएं ले रही है. वह बहुत ही पीड़ादायक स्थिति से गुजर रही है. वह इस अवस्था में समाज का सामना नहीं कर सकती. वकील ने कहा कि पीड़िता की मानसिक और शारीरिक बेहतरी पर विचार किया जाना चाहिए. इस पर पीठ ने कहा, 'क्षमा करें'.

उच्च न्यायालय ने तीन मई के आदेश में रेखांकित किया कि 25 अप्रैल को अदालत ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया था ताकि भ्रूण और याचिकाकर्ता की स्थिति का आकलन किया जा सके. उच्च न्यायालय ने कहा था, 'रिपोर्ट (मेडिकल बोर्ड की) को देखने से पता चलता है कि भ्रूण में कोई जन्मजात असामान्यता नहीं है और न ही मां को गर्भावस्था जारी रखने से कोई खतरा है, जिसके लिए भ्रूण को समाप्त करना अनिवार्य हो. इसने फैसले में कहा, 'चूंकि भ्रूण व्यवहार्य और सामान्य है, और याचिकाकर्ता को गर्भावस्था जारी रखने में कोई खतरा नहीं है, इसलिए भ्रूणहत्या न तो नैतिक होगी और न ही कानूनी रूप से स्वीकार्य होगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने विधवा को 29 सप्ताह का गर्भ गिराने की अनुमति देने वाला आदेश वापस लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.