ETV Bharat / bharat

नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाने वाले लड़के को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी जमानत - Supreme Court

author img

By Sumit Saxena

Published : May 22, 2024, 5:39 PM IST

Updated : May 22, 2024, 5:49 PM IST

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो और हत्या के आरोपी नाबालिग लड़के को जमानत देने से इनकार कर दिया है. आरोपी ने उत्तराखंड के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी.

Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट (ANI)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के उस आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है, जिसमें पिछले साल कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली 14 साल लड़की का अश्लील वीडियो बनाने और फिर उसे सर्कुलेट करने के आरोपी नाबालिग लड़के को जमानत देने से इनकार कर दिया गया था. लड़का उत्तराखंड का है.

जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मिथल की वैकेशन बेंच ने 1 अप्रैल को पारित होई कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपनी मां के माध्यम से नाबालिग की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया. पीठ ने 20 मई को पारित अपने आदेश में कहा, 'याचिकाकर्ता के वकील को विस्तार से सुनने और रिकॉर्ड पर रखे गए मैटेरियल को ध्यान से पढ़ने के बाद हम इस स्तर पर हाई कोर्ट से पारित आदेश में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं हैं. इसके चलते स्पेशल लीव याचिकाएं खारिज की जाती हैं.

POCSO एक्ट के तहत दर्ज केस
नाबालिग आईपीसी और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज एक्ट (POCSO) 2012 के प्रावधानों के तहत हरिद्वार जिले में दर्ज एक मामले में आरोपी है. उसने जुवेलाइन जस्टिस बॉर्ड (JJB) द्वारा पारित आदेशों सहित अन्य आदेशों के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया था. हालांकि, कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज कर दी.

हाई कोर्ट ने कहा था कि लड़की पिछले साल 22 अक्टूबर से अपने घर से लापता हो गई थी और बाद में उसका शव बरामद किया गया. लड़की अपने सहपाठी नाबालिग लड़के पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया था और उसे अन्य छात्रों के बीच सर्कुलेट भी किया था.

जमानत न देना बच्चे के हित में
हाई कोर्ट ने कहा था कि सोशल इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट, मेडिकल जांच रिपोर्ट, स्कूल की रिपोर्ट पर विचार करने के बाद उसका मानना है कि बच्चे का हित इसी में है कि उसे जमानत न दी जाए. हाई कोर्ट ने कहा था, 'अगर उसे जमानत पर रिहा किया जाता है, तो यह निश्चित रूप से न्याय के उद्देश्यों की हार होगी.'

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को पलटा, 8 PFI सदस्यों की जमानत की रद्द

Last Updated : May 22, 2024, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.