ETV Bharat / bharat

सीएम केजरीवाल का दिल्लीवासियों को संदेश 'मैं जल्द बाहर आऊंगा' - Cm Kejriwal message to Delhi People

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 23, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 1:13 PM IST

Sunita kejriwal Press Confrence: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाला मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ED रिमांड पर भेज दिया जिसके बाद आम आदमी पार्टी लगातार इस कार्रवाई को गलत बता रही है. वहीं अब सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी मीडिया के सामने सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया

सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया
सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाला मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ED रिमांड पर भेज दिया जिसके बाद आम आदमी पार्टी लगातार इस कार्रवाई को गलत बता रही है. वहीं अब सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी मीडिया के सामने अपनी बात रखी है.

उन्होंने सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया जिसमें सीएम केजरीवाल ने कहा है कि

'जिंदगी के हर पल देश को समर्पित

मैं जल्द ही बाहर आऊंगा

जल्द ही सारे किये वादे पूरे करूंगा

समाजसेवा का काम नहीं रुकना चाहिए'

सुनीता केजरीवाल ने कुल 3 मिनट 13 सेकंड में पति अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि, वो अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी हैं और आज वो आपके बेटे, आपके भाई अरविंद केजरीवाल के जेल से आपके नाम दिए गये संदेश को पढ़ने के लिए सामने आई हैं. उन्होंने सीएम केजरीवाल के संदेश में कहा कि

"मेरे प्यारे देशवासियों, मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया. मैं अंदर हूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा. मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है. मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है. पृथ्वी पर मेरा जन्म ही संघर्ष के लिए हुआ है. आज तक बहुत संघर्ष किया है, आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े-बड़े संघर्ष लिखे हैं. इसीलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती.

'आपसे बहुत प्यार मिला है. पिछले जन्म में जरूर बहुत पुण्य किए होंगे कि भारत जैसे महान देश में मैं पैदा हुआ. हमें मिलकर फिर से भारत को महान बनाना है. दुनिया का सबसे शक्तिशाली और नंबर वन देश बनाना है. भारत के अंदर और बाहर ऐसी शक्तियां हैं जो भारत को कमजोर कर रही है. सचेत रहकर इन शक्तियों को पहचानना है. इन शक्तियों को हराना है. भारत में ही ढेरों ऐसे लोग हैं, ढेरों ऐसी ताकतें हैं जो देशभक्त हैं. जो भारत को आगे बढ़ना चाहते हैं. इन ताकतों के साथ हमें जोड़ना है और इन्हें और मजबूत करना है'.

इसके बाद सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लोहे की तरह मजबूत है. केजरीवाल देश को किया हर वादा जल्द पूरा करेंगे. लोगों की दुआएं अरविंद केजरीवाल के साथ है. उन्होंने आगे कहा कि

'दिल्ली की मेरी मां, बहनें सोच रही होंगी कि केजरीवाल तो अंदर चला गया पता नहीं अब हजार रुपया मिलेगा या नहीं? मेरी सभी माता और बहनों से अपील है कि अपने भाई, अपने बेटे पर भरोसा रखो. ऐसी सलाखें नहीं जो आपके भाई और आपके बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सके. मैं जल्द बाहर आऊंगा. और अपना वादा पूरा करूंगा. क्या आज तक कभी ऐसा हुआ है कि केजरीवाल ने कोई वादा किया और पूरा नहीं किया? आपका भाई, आपका बेटा लोहे का बना है बहुत मजबूत है. बस एक विनती है एक बार मंदिर जरूर जाना और भगवान से मेरे लिए आशीर्वाद मांगना. करोड़ों लोगों की दुआएं मेरे साथ है. यही मेरी ताकत है. आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से से मेरी अपील है कि मेरे अंदर जाने से समाज सेवा और लोक सेवा का काम रुकना नहीं चाहिए. और हां इस वजह से बीजेपी वालों से नफरत नहीं करनी है. वह सब हमारे भाई-बहन है. मैं जल्द लौट कर आऊंगा आपका अपना अरविंद केजरीवाल'.'

इस दौरान सुनीता केजरीवाल के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रहीं थी. साथ ही उन्होंने इस संदेश के जरिये दिल्ली वालों से अपील की है कि वो सीएम केजरीवाल पर भरोसा बनाये रखें.

Last Updated : Mar 23, 2024, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.