ETV Bharat / bharat

आज से 'केजरीवाल को आर्शीवाद' अभियान शुरू, सुनीता केजरीवाल ने जारी किया व्हॉट्सऐप नंबर - sunita kejriwal press confrence

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 29, 2024, 12:09 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 12:43 PM IST

Sunita kejriwal press confrence: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अरविंद केजरीवाल सच्चे देशभक्त हैं. आज से 'केजरीवाल को आर्शीवाद' अभियान की शुरूआत की जा रही है.

sunita kejriwal
sunita kejriwal

सुनीता केजरीवाल

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल सच्चे देशभक्त हैं. 'केजरीवाल को आर्शीवाद' अभियान की शुरूआत की जा रही है, जिसके लिए उन्होंने एक व्हॉट्सऐप नंबर 8297324624 भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि इस नंबर पर आप अपने अरविंद केजरीवाल को दुआएं, शुभकामनाएं और आर्शीवाद भेज सकते हैं.

उन्होंने कहा कि 'कल कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने अपना पक्ष रखा. आप सबने सुना तो होगा, अगर नहीं सुना तो एक बार जरूर सुनें, जो कुछ कोर्ट के सामने उन्होंने बोला उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए, सच्चे देशभक्त हैं वो. बिल्कुल ऐसे ही हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों की तानाशाही से लड़ते थे. पिछले 30 साल से मैं उनके साथ हूं, देशभक्ति उनके रोम रोम में बसी है. अरविंद जी ने देश की सबसे ताकतवर भ्रष्टाचारी और तानाशाही ताकतों को ललकारा है. आपने अरविंद जी को अपना भाई, अपना बेटा कहा है. क्या इस लड़ाई में आप अपने भाई, अपने बेटे का साथ नहीं देंगे.'

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड एक अप्रैल तक बढ़ी, पत्नी सुनीता ने कहा- उन्हें परेशान किया जा रहा

सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब साथ मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे. आज से हम एक अभियान शुरू कर रहे हैं, जिसका नाम है केजरीवाल को आशीर्वाद. जारी किए गए नंबर पर आप अरविंद केजरीवाल को कोई और भी संदेश देना चाहें, दे सकते हैं. कई माताओं बहनों ने तो अरविंद जी के लिए मन्नत मांगी है, वो भी लिखकर भेजें. मुझे कई लोगों के फोन भी आए उन्होंने अरविंद केजरीवाल के लिए व्रत रखा है. आप सब कितना प्यार करते हैं अरविंद केजरीवाल के लिए वह सब लिखकर भेजिए कुछ. हर परिवार का हर सदस्य का संदेश अरविंद केजरीवाल तक पहुंचाया जाएगा. लोगों का मैसेज पढ़ कर उन्हें बहुत अच्छा लगेगा.'

यह भी पढ़ें-दिल्ली के सत्ता संघर्ष में AAP के साथ कदमताल कर रहीं सुनीता केजरीवाल, अब सियासत में उतरने की बारी!

Last Updated :Mar 29, 2024, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.